पटना : शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का निरीक्षण करने शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू भी सड़क पर उतरे. उन्होंने विभिन्न जगहों पर हटाये जा रहे अतिक्रमण का निरीक्षण किया. इसके अलावा कई तरह के निर्देश दिये.
प्रमंडलीय आयुक्त ने चितकोहरा से अनिसाबाद गोलंबर तक अतिक्रमण हटाओ को देखा. आयुक्त ने न्यू राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाये गये क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण एवं फुटपाथ निर्माण आदि के कार्यों में तेजी लाएं. सड़क पर पड़ रहे बिजली के पोलों को हटाया जाये.
आयुक्त ने कहा कि वेंडिंग जोन को बनाकर वेंडरों को शीघ्रताशीघ्र पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाये. बाईपास एवं अन्य क्षेत्रें में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर स्थित, गैराजों को नोटिस दिया जाये.
