Advertisement
पटना : नगर विकास मंत्री ने की बुडको के कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश, विकसित करें थर्ड पार्टी मॉनीटरिंग सिस्टम
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) को कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी प्रावधान के तहत 100 करोड़ से ऊपर के कार्यों के लिए थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप करें. हर […]
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) को कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी प्रावधान के तहत 100 करोड़ से ऊपर के कार्यों के लिए थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप करें. हर महीने की प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाये, ताकि लगातार मॉनिटरिंग संभव हो सके.
शर्मा गुरुवार को विभागीय प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ बुडको के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जल पर्षद एवं बूडा-डूडा के विलय के बाद बुडको एक अक्तूबर से फुल फ्लेज में काम करेगा. जिलों में बुडको के नये कार्यालय खोले जायेंगे. प्रधान सचिव ने कहा कि सीवरेज और वाटर सप्लाई से जुड़े प्रोजेक्ट में हाउस कनेक्शन सुनिश्चित किया जाये. आम जनता को प्रति हाउस कनेक्शन 3000 रुपये मिलेंगे.
मंत्री ने कहा कि विभाग की नयी अभियंत्रण शाखा में 235 जेई, 100 एई सहित बड़े स्तर पर इंजीनियरों की बहाली की जानी है. बहाली की यह प्रक्रिया एक से डेढ़ महीने में पूरी कर ली जायेगी. बुडको एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत बुडको द्वारा कुल 3000 करोड़ की परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है. पटना में 11 साइट पर एसटीपी नेटवर्क का कार्य जारी है. बाकी शहरों की डीपीआर दिल्ली भेजी गयी है.
बिहार में सीवरेज नेटवर्क सिस्टम पूरा होने पर गंगा नदी में शहर से जाने वाला सीवेज का पानी रुक जायेगा. कई शहरों में स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम डेवलप किया गया है. बुडको एमडी ने बताया कि बेऊर मे सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. 10-11 वार्ड का जल्द ही वाटर सप्लाई कनेक्शन जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि गंगा किनारे रिवर फ्रंट डेवलपमेंट बन कर तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement