Advertisement
मसौढ़ी : पुनपुन में दो हजार से अिधक श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान
मसौढ़ी : मंगलवार को पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित नदी घाट पर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही श्रद्धालु पुनपुन पहुंच गये थे. सर्वप्रथम उन्होंने पुनपुन नदी के निर्मल जल में स्नान कर अपने पितरों को तर्पण किया. फिर पूरे विधि विधान से श्राद्ध (पिंडदान) का […]
मसौढ़ी : मंगलवार को पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित नदी घाट पर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही श्रद्धालु पुनपुन पहुंच गये थे. सर्वप्रथम उन्होंने पुनपुन नदी के निर्मल जल में स्नान कर अपने पितरों को तर्पण किया.
फिर पूरे विधि विधान से श्राद्ध (पिंडदान) का कर्मकांड कर, गया स्थित विष्णुपद के लिए प्रस्थान कर गये. मंगलवार को नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों के दो हजार से ऊपर श्रद्धालुओं ने पुनपुन में पिंडदान किया.
इधर, पिंडदान स्थल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया था. हालांकि, अभी भी जैसे पूछताछ केंद्र में किसी के नहीं रहने व मेले में कोई गाइड नहीं रहने की वजह से बाहर से आये श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement