31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : बाइक के लिए विवाहिता को जलाया

नामजद प्राथमिकी दर्ज सात माह पूर्व हुई थी शादी मसौढ़ी : धनरूआ थाने के ननौरी गांव में महज एक बाइक व रकम की खातिर ससुरालवालों ने 20 वर्षीया विवाहिता को जलाकर मार डाला. विवाहिता के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. इस संबंध में […]

नामजद प्राथमिकी दर्ज सात माह पूर्व हुई थी शादी
मसौढ़ी : धनरूआ थाने के ननौरी गांव में महज एक बाइक व रकम की खातिर ससुरालवालों ने 20 वर्षीया विवाहिता को जलाकर मार डाला.
विवाहिता के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. इस संबंध में विवाहिता के पिता सह फतुहा के नत्थोपुर ग्रामवासी लालजी प्रसाद ने विवाहिता के पति मुकेश कुमार, ससुर योगेंद्र प्रसाद, ननद सुनीता देवी व ससुर के बड़े भाई रामप्रवेश प्रसाद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
फिलवक्त सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लालजी प्रसाद ने अपनी पुत्री हेमा कुमारी की शादी धनरूआ थाने के ननौरी ग्रामवासी योगेंद्र प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार के साथ की थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवाले बाइक व रकम की मांग करने लगे. लालजी प्रसाद द्वारा असमर्थता जताने पर उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
हेमा का पति मुकेश जो सूरत में काम करता है वह भी इसके लिए फोन पर उसे प्रताड़ित करता था. इसे लेकर लालजी प्रसाद ने कई बार पंचायत की व उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. इधर, मंगलवार को उसकी पुत्री के पड़ोसी ने उसके पिता लालजी प्रसाद को फोन कर यह जानकारी दी कि उसकी पुत्री को ससुरालवाले मारपीट कर व उसके शरीर पर केरोसिन डाल कर जला दिया.
सूचना पाकर जब लालजी प्रसाद अपनी पुत्री के घर पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार थे और उनकी पुत्री का जला शव घर में पड़ा था. उसने तत्काल इसकी सूचना धनरूआ थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलवक्त सभी आरोपित फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें