11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 40 हजार पर्चाधारियों को दिसंबर तक मिलेगा कब्जा

पटना : सरकार द्वारा मिली जमीन पर से हटा दिये गये पर्चाधारियों को उनकी जमीन पर कब्जा मिलेगा. दिसंबर तक बेदखल किये गये 40,456 लोगों को उनकी जमीन पर राजस्व व भूमि सुधार विभाग कब्जा दिलायेगा. सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में 10,303 बेदखल पर्चाधारियों को कब्जा दिलाना है. कटिहार में 3002, बेगूसराय में 2635, भागलपुर […]

पटना : सरकार द्वारा मिली जमीन पर से हटा दिये गये पर्चाधारियों को उनकी जमीन पर कब्जा मिलेगा. दिसंबर तक बेदखल किये गये 40,456 लोगों को उनकी जमीन पर राजस्व व भूमि सुधार विभाग कब्जा दिलायेगा. सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में 10,303 बेदखल पर्चाधारियों को कब्जा दिलाना है. कटिहार में 3002, बेगूसराय में 2635, भागलपुर में 2566, किशनगंज में 2283, पूर्वी चंपारण में 2025, दरभंगा 1964, अररिया में 1912,कैमूर में 1700, समस्तीपुर में 1528 बेदखल को जमीन पर कब्जा दिलाना है. सबसे कम शेखपुरा में तीन, सारण व बांका में आठ-आठ मामले हैं. कब्जा दिलाने के लिए विभाग अभियान चलाकर जमीन पर दखल दिलाने का काम करेगी. इसके लिए सभी जिलोंं के अंचलों में पंचायतवार कार्यक्रम तैयार कर बेदखल किये गये पर्चाधारियों को चिह्नित कर कब्जा दिलाने का काम होगा.
पंचायत भवन, किसी सार्वजनिक स्थल पर कैंप लगा कर बेदखल पर्चाधारियों की बातें सुनी जायेगी. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिलों के डीएम को वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठन कर अभियान चलाने को कहा है. जमीन पर से बेदखल किये गये लोगों को दिसंबर 2018 तक कब्जा दिलाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें