पटना : एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शंस कंपनी के पटना सहित कई ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी कंपनी के रीजनल ऑफिस सहित प्रोजेक्ट ऑफिस पर की गयी. हाजीपुर में दो प्रोजेक्ट ऑफिस, पटना के एग्जीविशन रोड स्थित कार्यालय, दानापुर स्थित प्रोजेक्ट ऑफिस व बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी स्थित रीजनल ऑफिस में छापेमारी हुई है. सूत्रों की मानें तो कंपनी के एक कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. यहां से 12 लाख रुपये कैश मिले हैं. इसके अलावा अन्य कार्यालयों से भी कैश बरामदगी की चर्चा है. अाधी रात के बाद तक छापेमारी जारी थी. चोरी की आशंका जतायी जा रही है
Advertisement
पटना : एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शंस कंपनी के ठिकानों पर छापे
पटना : एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शंस कंपनी के पटना सहित कई ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी कंपनी के रीजनल ऑफिस सहित प्रोजेक्ट ऑफिस पर की गयी. हाजीपुर में दो प्रोजेक्ट ऑफिस, पटना के एग्जीविशन रोड स्थित कार्यालय, दानापुर स्थित प्रोजेक्ट ऑफिस व बोरिंग रोड […]
कैश बरामद, कर चोरी की आशंका
सूत्रों की मानें तो कंपनी के दिल्ली और चंडीगढ़ के ठिकानो पर भी जांच चल रही है. आयकर विभाग दिल्ली कार्यालय की निगरानी में छापेमारी सभी ठिकानों पर चल रही है. माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर लेनदेन के सबूत हाथ आने के बाद आयकर विभाग ने यह कारवाई की है. पिछले दो दिनों में पटना सहित भागलपुर और पूर्णिया में छापेमारी के बाद बड़ी रियल एस्टेट कम्पनियों में हड़कंप मचा है. शुक्रवार को इस कंपनी के ठिकानों पर कारवाई के बाद अवैध रूप से धन अर्जित कर कारोबार में लागाने वालों के होश उड़े हुए हैं. आने वाले दिनों में आयकर विभाग की कई और इस तरह की कारवाई देखने को मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement