Advertisement
पटना : डमी कार्ड में सुधार अब 10 तक
पटना : मैट्रिक परीक्षा-2019 के लिए विद्यार्थियों द्वारा कराये गये रजिस्ट्रेशन का डमी कार्ड बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है. डमी कार्ड में किसी तरह की त्रुटि में सुधार के लिए बोर्ड द्वारा एक अवसर प्रदान किये जाने के बावजूद कई विद्यार्थियों की डमी में सुधार नहीं हो सका है. इसे ध्यान में […]
पटना : मैट्रिक परीक्षा-2019 के लिए विद्यार्थियों द्वारा कराये गये रजिस्ट्रेशन का डमी कार्ड बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है. डमी कार्ड में किसी तरह की त्रुटि में सुधार के लिए बोर्ड द्वारा एक अवसर प्रदान किये जाने के बावजूद कई विद्यार्थियों की डमी में सुधार नहीं हो सका है. इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सुधार की तिथि बढ़ा कर छह से 10 सितंबर तक कर दी है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर डमी रजिस्ट्रेशन/अनुमति कार्ड में विद्यार्थियों के नाम, पिता या माता के नाम, जन्मतिथि, जाति, कोटि, लिंग, फोटो, विषय आदि में सुधार उक्त तिथि तक सुधार किया जा सकता है. विद्यालयों के प्रधानों द्वारा सुधार किया जायेगा.
मैट्रिक : शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर : दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा 2019 में शामिल होने के लिए विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करानेवाले कई विद्यार्थियों का शुल्क विद्यालय प्रधानों द्वारा जमा नहीं कराया गया है.
हालांकि उनके रजिस्ट्रेशन का डमी कार्ड जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ा कर 6 से 10 सितंबर कर दी गयी है. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि पुन: अवसर प्रदान करने के बाद भी यदि किसी संस्थान के प्रधान द्वारा डमी पंजीयन में ऑनलाइन त्रुटि निराकरण नहीं किया जाता है या बकाया पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया जाता है तो बाद में त्रुटि में सुधार या पंजीयन शुल्क जमा नहीं होगा. इस वजह से यदि किसी विद्यार्थी का अंतिम पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संस्थान के प्रधान की होगी.
इंटरमीडिएट : सीट वृद्धि वाले संस्थानों में रजिस्ट्रेशन आज से 11 तक : जिन शिक्षण संस्थानों के लिए अतिरिक्त सीट वृद्धि की गयी है, वहां के प्रधान इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 के लिए छह से 11 सितंबर के बीच विलंब शुल्क के बगैर विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनुमति आवेदन पत्र भरेंगे. यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. आवेदन शुल्क 13 सितंबर तक जमा किया जा सकता है. ई-चालान, आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से ही शुल्क जमा होगा.
पटना : राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने बुधवार को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सेकेंड लिस्ट में कुल 1,24,198 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.
इनमें जिसमें 1,17,880 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनका फर्स्ट लिस्ट में चयन नहीं हो सका था. 6,318 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने फर्स्ट लिस्ट के आधार पर नामांकन लेने के बाद बेहतर विकल्प के लिए स्लाइड अप किया था.
सेकेंड लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों में आर्ट्स में 72,978, साइंस में 46,305, कॉमर्स में 4,799 एवं कृषि विषय में 116 विद्यार्थी शामिल हैं. सेकेंड लिस्ट के आधार पर छह से नौ सितंबर तक नामांकन होगा. सेकेंड लिस्ट जारी करने के साथ ही प्लस टू स्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेजों का संकायवार कटऑफ जारी कर दिया गया है, जो बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. बोर्ड की वेबसाइट www.ofssbihar.in पर उसे देखा जा सकता है.
इसके साथ ही सभी आवेदकों को उनके लॉगइन आइडी में प्रथम सूचना पत्र भी जारी कर दिया गया है, जिसे ओएफएसएस पोर्टल पर यूज आईडी व पासवर्ड डाल कर देख व डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए सभी चयनित विद्यार्थियों को एसएमएस भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement