36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दो नियोजित शिक्षकों समेत 17 शिक्षकों को मिला राजकीय सम्मान, बड़े पैमाने पर राज्य सरकार खोलेगी डिजिटल क्लास रूम

पटना : शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले सूबे के 17 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले शिक्षकों में दो नियोजित शिक्षकों के शामिल होने […]

पटना : शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले सूबे के 17 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले शिक्षकों में दो नियोजित शिक्षकों के शामिल होने से नियोजित शिक्षकों में हर्ष है.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर छात्रों के लिए डिजिटल क्लास रूम खोलेगी. यह व्यवस्था वर्ग नौ से 11वीं के छात्रों के लिए होगी. वहीं, उन्होंने छात्राओं के लिए भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष से किसी भी श्रेणी में इंटर पास करनेवाली छात्राओं को प्रति छात्रा 10 हजार रुपये प्रदान करेगी. साथ ही इंटर पास करने के बाद ग्रेजुएशन पूरा करनेवाली छात्राओं को प्रति छात्रा 25 हजार रुपये राज्य सरकार प्रदान करेगी.

उन्होंने बताया कि बिहार में प्रतिवर्ष एक करोड़ से ज्यादा छात्रों को पोशाक दिया जाता है. लड़कियों के सेनेटरी नैपकिन की राशि 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपया प्रतिमाह कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि देश में बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां एक करोड़ 20 लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी गयी है. उन्होंने बताया किराज्य सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति में लड़कियों के लिए 50% आरक्षण का प्रावधान किया है. पहले राज्य में महिला शिक्षकों की संख्या मात्र 19 फीसदी थी, जो बढ़कर अब 40 फीसदी हो गयी है. साथ ही बताया कि सूबे में 13 नये सरकारी डिग्री कॉलेज राज्य सरकार खोलने जा रही है. इनमें चार जगह डिग्री कॉलेज बनकर पूर्णतः तैयार हो चुके हैं और शेष भी बहुत जल्द पूर्ण हो जायेगा.

समारोह में उपस्थित लोगों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार शिक्षा के विकास का प्रयास कर रही है. इसके लिए शिक्षा के बजट की राशि 4261 करोड़ से बढ़कर 34 हजार करोड़ हो गयी है. मालूम हो कि समारोह का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षा मंत्री श्रीकृष्णनंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

समारोह में सम्मानित होनेवाले शिक्षकों में दो नियोजित शिक्षकों नवादा जिले के प्रखंड शिक्षक राजेश कुमार और सीतामढ़ी जिले जिले की नुसरत खातून का नाम शामिल होने से नियोजित शिक्षकों में हर्ष है. मालूम हो कि चयनित शिक्षकों में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के 14 और हाईस्कूल व प्लस-2 स्कूल के तीन शिक्षक शामिल हैं.

सम्मानित होनेवाले शिक्षक

1. नुसरत खातून (पंचायत शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन, मेहसौल, जिला- सीतामढ़ी)

2. मीरा कुमारी (प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय, शुभंकरपुर, जिला- दरभंगा)

3. कुमारी पुनम (प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय मसनदपुर, बरौनी, जिला- बेगुसराय)

4. मो. मुस्ताक आलम (प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय धामा, रानीगंज, जिला- अररिया)

5. दिनेश दुबे (प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, कटिहार, जिला- कटिहार)

6.नागेंद्र यादव (प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय जितवारपुर, रहिका, जिला- मधुबनी)

7. ममता पांडेय (प्रभारी प्रधानाध्यापिका, राजकीय मध्य विद्यालय चांदमारी कन्या, मोतिहारी, जिला- पूर्वी चंपारण)

8. ब्रजेश कुमार सिंह (सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय बिचला तेलपा, छोटा तेलपा, छपरा सदर, जिला-सारण)

9. प्रेम नाथ गोसाई (प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय महथा, लदनिवा, जिला- मधुबनी)

10. कृष्णानंद कुमार (प्रभारी प्रधानाध्यापक, बालिका मध्य विद्यालय, कुमहारी कदवा, जिला- कटिहार)

11. शि‌व कुमार सिंह (प्रधानाध्यापक, बालिका मध्य विद्यालय कोहरा, योगापट्टी, जिला- पश्चिम चंपारण)

12.राजेश कुमार (प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हेमजाभारत, सिरदला, पो- शेरपुर, जिला- नवादा)

13.सुनील राम (प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय सनथुआ, रफीगंज, जिला- औरंगाबाद)

14. विवेक कुमार (सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय मानिकपुर कोठिया, कुर्था, जिला- अरवल)

15. सुधीर कुमार राय (प्रधानाध्यापक, गणेश बीके साहु इंटर स्कूल, वारिसलीगंज, जिला- नवादा)

16. डॉ. जग नारायण सिंह (सहायक शिक्षक, बालदेव इंटर स्कूल, दानापुर कैंट, जिला- पटना)

17. अलका वर्मा (प्रधानाध्यापिका, रामकृष्ण भुवनेश्वरी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, त्रिवेणीगंज, जिला- सुपौल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें