14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : खतरे के निशान से चार फुट नीचे बह रही गंगा

दानापुर : गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र चार फुट नीचे है. गंगा के उफान के कारण दियारे के निचले इलाकों में सोन-सोता के जरिये गंगा का पानी फैलाने लगा है. लोगों ने बताया कि सोन-सोता के जरिये हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर व गंगाहरा के निचले इलाकों में पानी फैलना शुरू हो […]

दानापुर : गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र चार फुट नीचे है. गंगा के उफान के कारण दियारे के निचले इलाकों में सोन-सोता के जरिये गंगा का पानी फैलाने लगा है.
लोगों ने बताया कि सोन-सोता के जरिये हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर व गंगाहरा के निचले इलाकों में पानी फैलना शुरू हो गया है. इससे लगता है कि बाढ़ की स्थिति का सामना दियारावासियों को करना पड़ सकता है. वहीं, दियारा की पानापुर, हेतनपुर, कासीमचक, पतलापुर, गंगहरा, मानस व अकिलपुर पंचायतों के करीब दो लाख आबादी का शहर से संपर्क भंग हो गया है. दियारे के लोग नाव के सहारे आवागमन करने को विवश हैं. गंगा की तेज धारा व उफान में नाव पर क्षमता से अधिक यात्री गंगा पार कर रहे हैं. तेज धारा व उफान में नाव का नियंत्रण करना मुश्किल हो जाता है. वहीं, देवनानाला स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को देवनानाला पर गंगा का जल स्तर 164.20 फुट रिकॉर्ड किया गया. जबकि खतरे का निशान 168 फुट है.
सहायक अभियंता विजय कुमार प्रिंस ने बताया कि गंगा नदी का जल स्तर स्थिर है. उन्होंने बताया कि इलाहाबाद व बनारस में गंगा के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. और बक्सर में स्थिर है और इंद्रपुरी में सोन नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. इससे एक-दो दिन में गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. उन्होंने बताया कि दीघा से शाहपुर तक 92 सुलिंट गेट को बालू भरा बोरा से सील किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें