15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2006 के बाद दो नये विश्वविद्यालय व 12 नये कृषि महाविद्यालय खोले गये : मंगल पांडेय

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि वर्ष 2006 के पहले राज्य में एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय, राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा में था.

2006 के बाद दो नये विश्वविद्यालय व 12 नये कृषि महाविद्यालय खोले गये : मंगल पांडेय

संवाददाता,पटना

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि वर्ष 2006 के पहले राज्य में एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय, राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा में था. यह केंद्रीय विवि में परिवर्तित हो चुका है. उसके बाद राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2010 में बिहार कृषि विश्वविद्यालय और वर्ष 2016 में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है. वर्तमान में राज्य में तीन कृषि व संबद्ध विषय के विश्वविद्यालय कार्यरत हैं. विधानसभा में औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में श्री पांडेय ने बताया कि वर्ष 2006 के पहले राज्य में कृषि एवं संबद्ध विषयों के मात्र आठ महाविद्यालय थे, जो वर्तमान में बढ़कर कुल 20 महाविद्यालय हो गये हैं. वर्ष 2006 के बाद राज्य में आवश्यकतानुसार 12 नये महाविद्यालयों की स्थापना की गयी, जिनमें उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, नालंदा, मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, सहरसा, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरांव, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया, डाॅ कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज, वानिकी महाविद्यालय, मुंगेर, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय,आरा, कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर, कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, पटना, मत्स्यकी महाविद्यालय, किशनगंज, पशु चुकित्सा महाविद्यालय, किशनगंज और वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मोतिहारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें