15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदौर से पटना और दरभंगा के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

पटना : रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर इंदौर से पटना और दरभंगा के बीच तीन जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलेंगी. 03292/03291 इंदौर-पटना-इंदौर परीक्षा स्पेशल : ट्रेन संख्या 03292 इंदौर-पटना परीक्षा स्पेशल 29 अगस्त को इंदौर से […]

पटना : रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर इंदौर से पटना और दरभंगा के बीच तीन जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलेंगी.
03292/03291 इंदौर-पटना-इंदौर परीक्षा स्पेशल : ट्रेन संख्या 03292 इंदौर-पटना परीक्षा स्पेशल 29 अगस्त को इंदौर से रात्रि 8:10 बजे चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03291 पटना-इंदौर 31 अगस्त को पटना जंक्शन से 03:15 बजे खुलेगी.
05508/05507 इंदौर-दरभंगा-इंदौर परीक्षा स्पेशल : ट्रेन संख्या 05508 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल 30 अगस्त को इंदौर से रात्रि 8:10 बजे चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05507 एक सितंबर को दरभंगा स्टेशन से सुबह 10:00 बजे खुलेगी.
05510/05509 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल :
ट्रेन संख्या 05510 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल 31 अगस्त को इंदौर से रात्रि 20:10 बजे चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05509 दो सितंबर को 10:00 बजे खुलेगी.
22 दिसंबर से एक नंबर से चलेगी इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
पटना : इस्लामपुर व पटना के बीच और पटना-हटिया के बीच अलग-अलग ट्रेन नंबर से चलती है. ट्रेन संख्या 18695/18696 इस्लामपुर-पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18623/18624 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस चल रहा है.
लेकिन, 22 दिसंबर से एक ही नंबर 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के नाम से परिचालन की जायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर से इस्लामपुर व पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18695/18696 इस्लामपुर-पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. ट्रेन संख्या 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का पटना और इस्लामपुर के बीच समय व ठहराव भी सुनिश्चित कर लिया गया है.
नये नंबर से चलेगी मगध एक्सप्रेस : इस्लामपुर और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12401/12402 मगध एक्सप्रेस का परिचालन नये नंबर से किया जायेगा. 22 दिसंबर से मगध एक्सप्रेस का नये नंबर 20801/20802 हो जायेगा. ठहराव व समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel