16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं होने पर हाईकार्ट नाराज, SP के तबादले पर CBI को किया जवाब तलब

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच कर रही सीबीआई ने पटना हाईकोर्ट में आज जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं कर पायी. चीफ जस्टिस एम आर शाह की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहीर की. इसके साथ ही चीफ जस्टिस एम आर शाह […]

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच कर रही सीबीआई ने पटना हाईकोर्ट में आज जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं कर पायी. चीफ जस्टिस एम आर शाह की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहीर की. इसके साथ ही चीफ जस्टिस एम आर शाह की खंडपीठ ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले की जांच कर रहे एसपी के तबादले पर सीबीआई से जवाब तलब किया. हाईकोर्ट ने सीबीआई को अगली सुनवाई में जांच रिपोर्ट पेश करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कि जांच से संबंधित जानकारियां बाहर कैसे आ रही हैं. 27 अगस्त को मामले पर फिर सुनवाई की जायेगी.

गौरतलब हो कि बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच कर रही सीबीआई के एसपी जेपी मिश्र के तबादले पर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि बिहार के राज्यपाल के तबादले के बाद सीबीआई के एसपी का तबादला कर दिया गया. जबकि, अब जांच की आंच ब्रजेश ठाकुर की डायरी में मेंशन ‘पटना सर’ तक पहुंच रही थी. कांग्रेस नेता और एमएलसी प्रेमंचद मिश्रा ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस मामले में कई राज उजागर हो रहे थे और अचानक एसपी का तबादला करने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel