Advertisement
इंटर: चयन हुआ, पर संकाय नहीं होने से नहीं मिल रहा दाखिला
पटना : राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में इन दिनों ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन चल रहा है. इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में कुछ विद्यार्थियों को ऐसे संस्थान मिल गये हैं, जहां आवंटित संकाय की पढ़ाई नहीं होती है. इसे लेकर बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों […]
पटना : राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में इन दिनों ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन चल रहा है. इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में कुछ विद्यार्थियों को ऐसे संस्थान मिल गये हैं, जहां आवंटित संकाय की पढ़ाई नहीं होती है.
इसे लेकर बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को जिला स्तर पर समीक्षा करने को कहा है. बोर्ड की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्गत एक पत्र के अनुसार ऐसी सूचना मिल रही है कि कतिपय संस्थानों में उन संकायों में सीट नहीं है, जिन संकायों के लिए प्रथम सूची में विद्यार्थियों का चयन किया गया है.
अत: यदि ऐसा है कि ऐसे किसी संस्थान में संबंधित संकाय की पढ़ाई नहीं होती है, तो उसकी समीक्षा कर बोर्ड को सूचना दी जाये. बोर्ड के अनुसार प्रथम सूची के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है. अत: निर्धारित अवधि तक नामांकन पूरा करने के लिए आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement