पटना : पटना आसराहोम कांड कीमुख्य आरोपी मनीषा दयाल और चिरंतन हो पटना पुलिस ने बुधवार को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है. इस दौरान पुलिस दोनों से कई मामले में पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस की टीमने आज बेउर जेल पहुंच कर दोनों को रिमांड पर लिया है.
गौर हो कि पटना आसरा होम में दो युवतियों की मौत का खुलासा होने के बाद मनीषा दयाल और चिरंतन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. दोनों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दी थी. इससे पहले पुलिस ने कोर्ट में पेशी के साथ ही 72 घंटों की रिमांड पर दोनों आरोपितों को लिया था. तीन दिन तक उनसे कई मसलों पर पूछताछ की गयी, लेकिन पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिली थी.