Advertisement
पटना : पहले अवमाननावाद के कानूनी नोटिस का जवाब दें तेजस्वी : सुरेश शर्मा
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोपों को झूठा बताते हुए पूछा है कि तेजस्वी यादव जनता को बताएं कि वे खुद कितने मामले में चार्जशीटेड हैं और कब इस्तीफा दे रहे हैं. उनके पीए पर […]
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोपों को झूठा बताते हुए पूछा है कि तेजस्वी यादव जनता को बताएं कि वे खुद कितने मामले में चार्जशीटेड हैं और कब इस्तीफा दे रहे हैं.
उनके पीए पर लगे गंभीर आरोपों पर उनकी क्या राय है? शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव के विरुद्ध अवमाननावाद का कानूनी नोटिस दिया गया है, जिसका जवाब अब तक उनके द्वारा नहीं दिया गया. जवाब नहीं आने पर आगे की कार्रवाई भी की जायेगी. शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर के लाखों जनता ने अपना बहुमूल्य मत देकर उन्हें बिहार में सेकंड लार्जेस्ट मार्जिन से अपने शहर का विधायक चुना है.
राजनीति मेरे लिए पैसा कमाने का नहीं, समाज सेवा का साधन है. जहां तक इस्तीफे की बात है, जिस दिन भी मुख्यमंत्री को लगा कि मेरी संलिप्तता किसी भी कांड में है, इस्तीफा देने में देर नहीं करूंगा. सीबीआई के द्वारा इस कांड की जांच हो रही है. दूध का दूध और पानी का पानी खुद जनता के सामने आ जायेगा.
तेजस्वी यादव दबाव की राजनीति कर अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं. वे जातीय दुराग्रह से ग्रसित हैं. अपने फायदे के लिए जातीय राजनीति कर समाज को बांटना इनके परिवार का इतिहास रहा है. अगर तेजस्वी के पास मेरे विरुद्ध कोई भी साक्ष्य है तो इसे सीबीआई को या कोर्ट में दें. दबाव की राजनीति करने वाले यह बात जान लें कि मैं किसी भी दबाव में झुकने वाला नहीं हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement