Advertisement
केरल में बाढ़ से भारी तबाही, मदद को बढ़े हाथ, सीएम नीतीश ने दी 10 करोड़ की सहायता राशि
पटना : केरल में बाढ़ ने बड़ी तबाही मचायी है. इस प्राकृतिक आपदा पर गहरी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि केरल सरकार को दी है. मुख्यमंत्री ने इस प्राकृतिक अापदा पर दुख जताते […]
पटना : केरल में बाढ़ ने बड़ी तबाही मचायी है. इस प्राकृतिक आपदा पर गहरी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि केरल सरकार को दी है. मुख्यमंत्री ने इस प्राकृतिक अापदा पर दुख जताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से राज्य में काफी आर्थिक और जान-माल की क्षति हुई है.
मैं समस्त बिहारवासियों की तरफ से इस विपदा में जान गंवा चुके लोगों के लिए शोक व्यक्त करता हूं.’ उन्होंने लिखा है कि बिहार के लोगों से ज्यादा कोई नहीं जान सकता कि बाढ़ की विभीषिका क्या होती है. इस विपदा की घड़ी में केरलवासियों के साथ हूं और अपनी ओर से छोटी-सी सहायता के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष से दस करोड़ रुपये भेज रहा हूं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व और देखरेख में केरल के लोग इस विभीषिका से जल्द उबरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement