31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां : प्रखंड के सभी ट्यूबवेल खराब, किसान परेशान

प्रखंड के विभिन्न भागों में हजारों एकड़ में लगे धान के पौधे पड़ने लगे पीले दनियावां : ‌‌‌बारिश नहीं होने से प्रखंड के विभिन्न भागों में हजारों एकड़ में लगे धान के पौधे पीले पड़ने लगे हैं. सुखाड़ की संभावना से किसान परेशान दिख रहे हैं. प्रखंड की छह पंचायतों में मात्र दनियावां, सिगरियावां और […]

प्रखंड के विभिन्न भागों में हजारों एकड़ में लगे धान के पौधे पड़ने लगे पीले
दनियावां : ‌‌‌बारिश नहीं होने से प्रखंड के विभिन्न भागों में हजारों एकड़ में लगे धान के पौधे पीले पड़ने लगे हैं. सुखाड़ की संभावना से किसान परेशान दिख रहे हैं. प्रखंड की छह पंचायतों में मात्र दनियावां, सिगरियावां और सलारपुर में नौ पुराने ट्यूबवेल हैं, जो खराब पड़े हैं.
दनियावां पंचायत के टेकसल्हा व डांगरा और बखुरा खंदा में दो ट्यूबवेल हैं जो महीनों से खराब हैं. एक का मोटर जला हुआ है तो दूसरेका ट्रांसफाॅर्मर. इससे किसानों को पटवन में परेशानी हो रही है. टेकसल्हा खंधा के धान के खेतों में पानी के अभाव में दरार पड़ गयी है. किसान जगमोहन और मुखिया बबलू द्वारा दोनों ट्यूबवेलों को यथाशीघ्र चालू करने के लिए विभाग के जेई और कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया है, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
वहीं, सिगरियावां पंचायत के सिगरियावां गांव में दो, एतवारी टोला में एक, एराई डीह में दो और गोपालटोला में एक पुराने ट्यूबवेल सिंचाई विभाग के हैं , पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सभी खराब पड़े हैं. वहीं, सलारपुर पंचायत में पीरबढ़ौना गांव में मात्र एक ट्यूबवेल है जो मोटर जल जाने के कारण खराब पड़ा हुआ है. मुखिया मनीष कुमार द्वारा विभाग को सूचना दी गयी है, पर आज तक नहीं बना है. इस संबंध में विभाग के जेई से पूछा गया तो बताया कि इन खराब ट्यूबवेल को अति शीघ्र बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा.
दुल्हिनबाजार : खेतों में पानी नहीं रहने के कारण फसल सूख रही है और नहर में पानी नहीं है. इससे परेशान होकर किसानों ने शनिवार को पाली-पटना पथ पर रकसिया गांव के पास सड़क जाम कर दी. बाद में विभाग के जेई के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. सड़क जाम कर रहे किसानों ने बताया कि एक तो पहले से मौसम दगा दे रखा है.
किसानों ने किसी तरह खेतों में फसल लगा दी. अब उसे बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. अब तक किसी तरह फसल को बचा रखे हैं, लेकिन नहर विभाग की लापरवाही के कारण नहर में पानी नहीं आया है. इससे गुस्साये रकसिया, उलार व भलुआ समेत कई गांव के किसानों ने सड़क जाम कर दी. जाम की सूचना की जानकारी मिलते ही नहर विभाग के जेई मुकेश कुमार ने लोगों को जल्द से पानी छोड़ने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. जाम सुबह आठ से 10 बजे तक लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें