पटना : आसरा होम में दो संवासिनों की मौत के बाद गिरफ्तार की गयी मनीषा दयाल और चिरंतन को पुलिस ने भले ही जेल भेज दिया है, लेकिन अभी जांच की रफ्तार कम नहीं हुई है. पुलिस उसके सोर्स ऑफ इनकम की पड़ताल कर रही है. मनीषा दयाल के दो बैंक एकाउंट का पता चला है. दोनों उसके पर्सनल एकाउंट नहीं है. एनजीओ के नाम से बैंक एकाउंट की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. पुलिस बैंक एकाउंट का पासबुक तलाश रही है. मामले की जांच कर रहे सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश डी ने बताया कि मनीषा दयाल के पति और बेटे के भी बैंक एकाउंट को खंगाला जायेगा. पुलिस ने मनीषा के एनजीओ के एकाउंटेंट मोहित रोशन से भी पूछताछ की है.
लैपटॉप भी खंगाले गये हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आसरा होम के लिए करीब 17 लाख रुपये की जो पहली किस्त आसरा होम के लिए मिली है उसका उपयोग सही ढंग से किया गया है या नहीं. एसआईटी के टारगेट पर वह अधिकारी हैं जिन्होंने मनीषा को लाभ पहुंचाया है. उनके बारे में कुछ जानकारी पुलिस को मिली है.
पुलिस कॉल डिटेल्स पर कुछ का नाम पता निकाली है. कुछ राजनीतिक गलियारे के लोगों का भी नाम है. सूत्रों कि मानें तो कुछ खास लोग मनीषा के बेहद करीबी थे, देर रात तक मैसेंजर पर चैटिंग करते थे. पुलिस ऐसे अधिकारियों व राजनीतिक दल के लोगों का मनीषा से नजदीकियों के मायने निकाल रही है. पुलिस को एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बारे में जानकारी मिली है.