Advertisement
गंगा में बच्ची डूबी, तीन महिलाएं बचीं
फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह तीन महिलाएं और एक बच्ची गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने लगीं. तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं, 12 वर्षीया बच्ची गंगा में डूब गयी. लापता बच्ची की पहचान मौजीपुर निवासी सुदामा राय की साली दुर्गा कुमारी के रूप में […]
फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह तीन महिलाएं और एक बच्ची गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने लगीं. तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं, 12 वर्षीया बच्ची गंगा में डूब गयी. लापता बच्ची की पहचान मौजीपुर निवासी सुदामा राय की साली दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है. वह बाढ़ के दयाचक निवासी लाल बाबू यादव की पुत्री थी. घटना के बाद आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने मौजीपुर गांव में फतुुुहा-पटना पुरानी सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया.
किशोरी का शव बरामद
बाढ़ . सीढ़ी घाट पर गंगा नदी में डूबी किशोरी प्रियंका का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. किशोरी सोमवार को नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गयी थी. मंगलवार को गंगा में जाल डाल कर उसका शव बरामद किया गया.
नदी में डूबा किशोर तलाश जारी
बख्तियारपुर/मोकामा. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के रामप्रवेश सिंह का पुत्र कौशिक राज उर्फ मौसम (17) गंगा में डूब गया. प्राप्त सूचना के अनुसार कौशिक सोमवार की शाम से गायब था.रात्रि में उसके घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गये. उन्होंने किशोर को ढूंढ़ना शुरू किया.
इस दौरान गायब किशोर का कपड़ा रवाईच गांव की ठाकुरबाड़ी के समीप गंगा घाट के किनारे पड़े होने की सूचना मिली. परिजनों ने कपड़े की पहचान की. वहीं, उसके डूब जाने की आशंका पर गंगा नदी में गोताखोरों को लगाया गया , लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है. किशोर के बड़े भाई धीरेंद्र सिंह ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी व पुलिस को दी है . ग्रामीणों का आरोप है कि डूबे हुए किशोर को गंगा से निकालने की कोई व्यवस्था प्रशासन ने नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement