पटना : राजधानी पटना स्थित आसरा आश्रय गृह में 2 महिलाओं की मौत के मामले में संस्था अनुमाया के निदेशक चिरंतन कुमार और कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है़ आज पुलिस ने मनीषा के घर और कार्यालय पर छापेमारी की़ इसके साथ ही पुलिस ने मंगलवार को 3 और लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शेल्टर होम के 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है जिनसे वह महिलाओं की मौत के संबंध में पूछताछ करेगी.
Police took 3 staff of Patna's 'Aasra Home' for questioning about the death of two girls of the shelter home. #Bihar pic.twitter.com/TvClPVhDHc
— ANI (@ANI) August 14, 2018
इससे पहले पुलिस ने सोमवार को शेल्टर होम चलाने वाली संस्था अनुमाया के निदेशक चिरंतन कुमार और कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों को रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. इसी बीच आसरा आश्रय गृह की एक और लड़की को मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
गौरतलब हो कि महिला शेल्टर होम की एक लड़की समेत दो महिलाओं को 11 अगस्त को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. दोनों युवतियों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्स फरार हैं. पुलिस ने मामले में निदेशक और कोषाध्यक्ष के अलावा भी दो और लोगों को गिरफ्तार किया था. पटना शेल्टर होम में एक लड़की समेत दो महिलाएं 10-11 अगस्त की रात गंभीर रूप से बीमार पड़गयी थीं. जिन्हें, इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) लाया गया था. जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.