पटना : बिहार कीराजधानी पटनाके राजीव नगर में स्थित आसरा शेल्टर होम में दो संवासिनों की मौत के मामले में पटना पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार को मनीषा दयाल के घर पर छापा मारा है. सचिवालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड स्थित एसएमएस विला स्थित फ्लैट नं. 101 में छापेमारी करने पहुंची. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान छापेमारी के दौरान मनीषा दयाल के पति घर में मौजूद नहीं थे.
बताया जाता है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान शेल्टर होम संबंधी कागजातको जब्त किया हैं और मनीषादयाल के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने मनीषादयाल द्वारा चलाये जा रहे शेल्टर होम को टेकओवर कर लिया गया है. इससे पूर्व सोमवार देर रात पुलिस ने मनीषा के एनजीओ के ऑफिस में छापा मारा था. जिसके बादआज मनीषा के घर पर छापा मारा गया. सोमवार रात को पुलिस ने मनीषा से पूछताछ की थी. बता दें कि आसरा होम की दो संवासिनों की मौत के मामले में गिरफ्तार एनजीओ के सचिव चिरंतन कुमार व कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल फिलहाल पुलिस रिमांड पर है.