36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की डूबने से मौत, दूसरा लापता

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर रविवार की शाम लगभग पांच बजे गंगा स्नान के दरम्यान तीन दोस्त डूब गये, हालांकि डूब रहे तीन दोस्तों में एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि दो डूब गये, डूबने की खबर पाकर मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम ने डूबे एक किशोर […]

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर रविवार की शाम लगभग पांच बजे गंगा स्नान के दरम्यान तीन दोस्त डूब गये, हालांकि डूब रहे तीन दोस्तों में एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि दो डूब गये, डूबने की खबर पाकर मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम ने डूबे एक किशोर का शव गंगा से बरामद किया. जिसे चौक थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अगमकुआं व पत्रकार नगर थाना की सीमा महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्टरी मुहल्ला में रहने वाले जयराम का पंद्रह वर्षीय पुत्र विराट कुमार उर्फ बिट्टू, मुहल्ला के ही तीन दोस्त आकाश, राकेश व गौतम के साथ रविवार की दोपहर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा मत्था टेकने आया था, यहां पर मत्था टेकने व लंगर छकने के बाद चारों दोस्त कंगन घाट पर घूमने के लिए पहुंचे, जहां पर पहुंच कर उफनती गंगा में स्नान करने की बात कह बिट्टू व आकाश पानी में उतर गया. वो घाट पर बनी सीढ़ी से नीचे उतरने के बाद तट पर खड़े दोनों दोस्त राकेश व गौतम को भी बुलाने लगा.
हालांकि इसी बीच राकेश भी पानी में सीढ़ी से उतरा, इसी समय देखा कि बिट्टू व आकाश डूब रहे हैं. इसके बाद वो चिल्लाते हुए पानी में आगे बढ़ा, लेकिन वो भी डूबने लगा. शोरगुल सुन आसपास में रहने वाले लोग जुट गये, इसके बाद डूब रहे राकेश को बचा कर बाहर निकाला. फिर चौक थाना को सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर चौक थाना की पुलिस दारोगा उपेंद्र कुमार व सुमन भी मौके पर पहुंचे, जहां गोताखोर की मदद से डूबे बिट्टू का शव पानी से निकाला, इसी बीच दोस्तों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच गये. डूबे आकाश की उम्र भी लगभग पंद्रह वर्ष है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को उसका भी शव तलाश कराया जायेगा.
मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले पिता जयराम ने बताया कि चारों बिना घर में किसी को बताये यहां घूमने आये थे. गौतम ने बताया कि तेज धार में जब दोनों बह रहे थे, तो दोनों एक-दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. परिजनों ने बताया कि बिट्टू मां-बाप का इकलौत पुत्र था. जो समीप के निजी विद्यालय में सप्तम वर्ग का छात्र था. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पर डूबा, वहां पर गड्ढा है, जलस्तर बढ़ने की स्थिति में गंगा खतरनाक हो गयी है. इस परिस्थिति में यह हादसा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें