Advertisement
सड़क को सुरक्षित करने के लिए बांधा जा रहा है एनसी
कंगन घाट के सौंदर्यीकरण कार्य रहेंगे सुरक्षित, बढ़ा गंगा का जल स्तर पटना सिटी : गंगा के जलस्तर में निरंतर हो रही वृद्धि के बाद कंगन घाट की सड़क पर पानी नहीं आया, सड़क सुरक्षित रहे, इसके लिए जल संसाधन विभाग सिंचाई विभाग की ओर से नाईलोन कैरेट एनसी की रस्सी का उपयोग कर बांधा […]
कंगन घाट के सौंदर्यीकरण कार्य रहेंगे सुरक्षित, बढ़ा गंगा का जल स्तर
पटना सिटी : गंगा के जलस्तर में निरंतर हो रही वृद्धि के बाद कंगन घाट की सड़क पर पानी नहीं आया, सड़क सुरक्षित रहे, इसके लिए जल संसाधन विभाग सिंचाई विभाग की ओर से नाईलोन कैरेट एनसी की रस्सी का उपयोग कर बांधा जा रहा है.
इधर स्थिति यह है कि गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण कंगन घाट के तट पर चार से पांच सीढ़ी पानी में डूब गयी है. विभाग की ओर से गंगा तट के कटाव को रोकने के लिए गेबियन का इस्तेमाल कर बांध बांधने के हुए कार्य भी जलस्तर बढ़ने की स्थिति में डूब गया है.
अब विभाग की ओर से कंगन घाट के आसपास में बने सड़क को सुरक्षित रखने के लिए एनसी का उपयोग का बालू से बांधा जा रहा है. विभाग के कनीय अभियंता कुमार चंद्रकांत बताते हैं कि कंगन घाट में सड़क से पहले एक मीटर खड़ा व एक मीटर चौड़ा बांध बाधा जा रहा है. यह कार्य 60 मीटर लंबाई तक कराया गया है. कार्य का मूल उद्देश्य है सड़क को सुरक्षित करना है.ताकि कंगन घाट पर कराये गये सौंदर्य कार्य के तहत सीढ़ी व रेलिंग, सड़क समेत सौंदर्यकरण से जुड़े विकास कार्य सुरिक्षत रह सके.
निर्माण कार्य लगभग हो चुका है पूरा
कार्य में लगे श्रमिकों ने बताया कि एक प्लास्टिक के बैग में 126 किलो सफेद बालू को भर कर नाइलोन कैरेट (एनसी नुमा रस्सी) के जाल से बांधा गया है.
जो तीन से छह मीटर चौड़ा होगा. मूल रूप से गंगा के जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सड़क सुरिक्षत रह सके, इसी के लिए योजना का इस्तेमाल किया जा रहा है. विभाग के अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इस परिस्थिति में कही फिर से भी चारों तरफ पानी-पानी वर्ष 2016 की तरह न हो जाये.
पर्यटन विभाग ने कराया था कार्य
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें गुरु पर्व के दौरान पर्यटन विभाग की ओर से कंगन घाट गंगा तट के सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ 34 लाख रुपये की योजना से कार्य कराया गया.इसके तहत कंगन घाट को 100 फीट चौड़ा सीढ़ी का निर्माण, 65 फिट पिलिंथ से घाट का निर्माण कराया गया.
जिसमें एक साथ यहां एक हजार से अधिक लोग स्नान कर सकेंगे. मार्ग के के सौंदर्यीकरण कार्य व रोशनी की व्यवस्था की गयी. चबूतरा पर शेड बनाया गया. इसके अलावा गुंबद का निर्माण होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement