Advertisement
बाढ़ : नगर पर्षद की बैठक में सदस्यों का हंगामा
बाढ़ : नगर पर्षद में गुरुवार को बुलायी गयी बैठक में सदस्यों ने हंगामा कर दिया. दरअसल पिछली बैठक की संपुष्टि कराने के प्रयास का कुछ सदस्यों ने विरोध किया. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ. विरोधी गुट के सदस्यों का कहना था कि पिछली बैठक में जिन प्रस्तावों का बायकाट किया गया था, […]
बाढ़ : नगर पर्षद में गुरुवार को बुलायी गयी बैठक में सदस्यों ने हंगामा कर दिया. दरअसल पिछली बैठक की संपुष्टि कराने के प्रयास का कुछ सदस्यों ने विरोध किया. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ. विरोधी गुट के सदस्यों का कहना था कि पिछली बैठक में जिन प्रस्तावों का बायकाट किया गया था, उसे इस बैठक में पास कराने का प्रयास किया जा रहा था. बाद में मामला शांत होने पर दो दर्जन से अधिक योजनाओं की स्वीकृति दी गयी.
प्रत्येक वार्ड स्तर पर एक-एक योजना को स्वीकृत किया गया है. वहीं, नगर में कूड़ा उठाव से लेकर निष्पादन करने को लेकर चल रही योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. गंगा नदी के मुख्य घाटों पर चेंजिंग रूम निर्माण कराने पर भी जोर दिया गया. बैठक में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित 27 पार्षद मौजूद थे.
कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि बैठक को लेकर सदस्यों के बीच थोड़ी सी गहमागहमी हो गयी थी, हालांकि, मामला शांत हो गया और पूरी बैठक शांतिपूर्ण माहौल में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement