Advertisement
सोनपुर : जेपी सेतु पर टेंपो दुर्घटनाग्रस्त व्यवसायी नदी में गिरा, लापता
सोनपुर : थाना क्षेत्र के पहलेजा-दीघा के बीच स्थित जेपी सेतु पर सोमवार को एक टेंपो दुर्घटना में फल व्यवसायी नदी में गिर गया, जिसे ढूढ़ने में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. बताया जाता है कि हाजीपुर से फल व्यवसायी माल वाहक टेंपो से अमरूद लेकर पटना जा रहा था. लोगों के मुतािबक, इसी […]
सोनपुर : थाना क्षेत्र के पहलेजा-दीघा के बीच स्थित जेपी सेतु पर सोमवार को एक टेंपो दुर्घटना में फल व्यवसायी नदी में गिर गया, जिसे ढूढ़ने में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. बताया जाता है कि हाजीपुर से फल व्यवसायी माल वाहक टेंपो से अमरूद लेकर पटना जा रहा था. लोगों के मुतािबक, इसी दौरान तेज रफ्तार टेंपोचालक दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था, तभी टेंपो के चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
फल व्यवसायी टेंपो के ऊपर सवार था. टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होने से फल व्यवसायी उछल कर नदी में जा गिरा. टेंपो की केबिन में चालक समेत तीन लोग सवार थे. दुर्घटना 22 नंबर पाया के पास की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर सोनपुर के थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद और एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा पहुंचे. आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में गिरे फल व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद जेपी सेतु पर काफी देर तक जाम लग गया. दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को हटाने के बाद आवागमन बहाल हो सका. नदी में गिरा फल व्यवसायी पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी रमेश चौधरी का पुत्र राजेश चौधरी बताया जाता है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है.
छत पर बैठा था व्यवसायी
थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद ने बताया कि टेंपो के केबिन में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे, जबकि एक व्यक्ति टेंपो की छत पर बैठा हुआ था. टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वह नदी में जा गिरा. नदी में गिरे अमरूद व्यवसायी की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही है. खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका है. बताते चलें कि सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बसंत गांव निवासी 28 वर्षीय युवक राजीव कुमार सिंह ने रविवार को जेपी सेतु से छलांग लगा दी थी, जिसका शव अभी तक नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement