Advertisement
मसौढ़ी : करेंट से युवक की मौत, सड़क जाम, हंगामा
मसौढ़ी : थाना के श्याम नगर स्थित एक आहर के पास सोमवार को टूटे नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. इधर, इस घटना के विरोध में व विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने श्याम नगर के पास सड़क पर शव रख मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग को करीब ढाई […]
मसौढ़ी : थाना के श्याम नगर स्थित एक आहर के पास सोमवार को टूटे नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. इधर, इस घटना के विरोध में व विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने श्याम नगर के पास सड़क पर शव रख मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग को करीब ढाई घंटे तक जाम रखा.
मिली जानकारी के मुताबिक श्याम नगर निवासी शैलेश कुमार उर्फ साधु (30) सोमवार को दोपहर सड़क किनारे दक्षिण स्थित अपनी खेत से धान की मोरी लेकर उत्तर की ओर स्थित अपने खेत में रोपनी करने जा रहा था. इसी दौरान दक्षिण स्थित एक आहर में टूटकर गिरे नंगे तार की चपेट में वह आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में ग्रामीणों की उसपर नजर पड़ी और उन्होंने शव को सड़क पर रख मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने शव सौंपने से मना कर दिया.
ग्रामीण इस घटना के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे थे और सहायक विद्युत अभियंता को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि विद्युत विभाग ने पूर्व में ही सड़क से सटे दक्षिण में ट्रांसफार्मर तो लगा दिया है, लेकिन तार मोहल्ले में नहीं ताना गया है. इस कारण लोग अपने घरेलू व खेती के कार्यों के लिए ट्रांसफार्मर से अपने घर व खेत के केबिन तक खुद तार तान ले गये हैं.
ताने गये तार में नंगा तार भी शामिल है. उनका आरोप था कि ट्रांसफार्मर से मोहल्ले तक एलटी तार तानने के लिए उन्होंनेस्थानीय विद्युत विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार गुहार लगायी, लेकिन अब तक इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल सका. बाद में बीडीओ पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और उसके परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये बतौर मुआवजा दिया और समझा बुझाकर जाम खत्म कराया. उसके बाद ही पुलिस शव बरामद कर सकी.
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि श्याम नगर के पास केवल ट्रांसफार्मर बैठा एलटी तार न तानने की जानकारी उन्हें नहीं थी. वे मंगलवार से ही इस दिशा में काम करेंगे. उन्होंने नियम के मुताबिक मृतक के परिजन को मुआवजा देने की बात भी कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement