पटना :पटना जंक्शन पर एक निर्माणाधीन शौचालय की दीवार मंगलवार की सुबह अचानक गिरने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर द्वितीय श्रेणी के पुरुष यात्री विश्राम गृह के निर्माणाधीन शौचालय की एक दीवार मंगलवार सुबह करीब साढे तीन बजे अचानक गिर जाने से उसकी चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृत यात्री का नाम वीर बहादुर सिंह (60) है, जो वैशाली जिले के विदुपुर थाना अंतर्गत विशनपुर गांव के निवासी थे.
#Bihar: A 70-year-old man died after a wall of a bathroom collapsed in the second class passengers' waiting room on platform 1 at Patna Junction railway station, this morning. pic.twitter.com/KiLY4OpVrX
— ANI (@ANI) August 7, 2018
संजय ने बताया कि सिंह हावड़ा जानेवाले थे और उनके पास से जनशताब्दी ट्रेन का टिकट बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित द्वितीय श्रेणी के पुरुष यात्री विश्राम गृह के शौचालय की मरम्मती का कार्य परसों से जारी था और उक्त शौचालय के बंद होने और उसकी मरम्मती का कार्य जारी होने का बोर्ड उसके समीप की दीवार पर लगा दिया था, ताकि उस क्षेत्र में कोई प्रवेश नहीं कर सके. संजय ने बताया कि पीड़ित के परिजनों को अनुग्रह राशि के तौर पर 15 हजार रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है.