36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आईजीआईएमएस में था भर्ती, दोनों किडनी हो गई थी फेल, हताश मरीज ने जेपी सेतु से लगायी छलांग

पटना : आईजीअाईएमएस में किडनी का इलाज करा रहा राजीव कुमार सिंह (27 वर्ष) रविवार की सुबह में बेड छोड़ कर चुपके से भाग गया. वह अाशियाना-दीघा रोड पकड़ कर जेपी सेतु पहुंचा. सुबह करीब 6 बजे सेतु के पाया नंबर-5 से उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी. इधर, उसके परिजन अस्पताल में उसकी […]

पटना : आईजीअाईएमएस में किडनी का इलाज करा रहा राजीव कुमार सिंह (27 वर्ष) रविवार की सुबह में बेड छोड़ कर चुपके से भाग गया. वह अाशियाना-दीघा रोड पकड़ कर जेपी सेतु पहुंचा.
सुबह करीब 6 बजे सेतु के पाया नंबर-5 से उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी. इधर, उसके परिजन अस्पताल में उसकी तलाश करते रहे. कुछ देर बाद परिजनों को पता चला कि जेपी सेतु से किसी ने छलांग लगा दी है. परिजन जेपी सेतु पहुंचे. वहां पर घटना के प्रत्यक्षदर्शी मौजूद थे. उनके द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर राजीव की पहचान हुई. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुट गयी है. राजीव छपरा जिले के रत्नपुरा बसंत इलाके का रहनेवाला है.
उफान पर गंगा, सर्च ऑपरेशन हो रहा मुश्किल : नदी का वाटर लेवल काफी बढ़ा हुआ है और तेज धारा की वजह से सर्च ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. लेकिन, गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. देर शाम तक उसकी लाश नहीं मिली थी. घरवाले काफी दुखी हैं. पुलिस उन्हें थाने लेकर गयी. वहां राजीव का डिटेल लिया गया. परिजनों ने अस्पताल को भी घटना की जानकारी दी है.
राजीव ने बीमारी से तंग आकर जीवन लीला कर ली समाप्त
दरअसल राजीव का काफी दिनों से इलाज चल रहा था. उसके घरवाले उसे इलाज के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराये थे. उसकी दोनों किडनी फेल हो गयी थी. उसको काफी तकलीफ हो रही थी. उसने जीने की आस छोड़ दी थी.
घरवालों के मुताबिक वह अक्सर मरने की बात कहता रहता था. इसलिए जब सुबह में वह बेड छोड़कर फरार हुआ, तो घरवाले किसी इस भय से सशंकित हो गये थे कि कहीं वह सुसाइड न कर ले. हालांकि, आशंका सच साबित हुई. आखिरकार राजीव ने बीमार से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हॉस्पिटल में इसके साथ पिता उदय सिंह और परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें