Advertisement
मुजफ्फरपुर कांड : जंतर मंतर पर राजद सहित विपक्षी दलों का प्रदर्शन, बिहार सरकार पर बोला हमला
राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने बिहार सरकार पर हमला बोला दिल्ली में तेजस्वी, राहुल, केजरीवाल व शरद सहित जुटा विपक्ष नयी दिल्ली : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की गूंज दिल्ली में भी सुनायी दी. यह मामला विपक्षी एकता का मंच भी बन गया. राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने बिहार सरकार पर हमला बोला. […]
राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने बिहार सरकार पर हमला बोला
दिल्ली में तेजस्वी, राहुल, केजरीवाल व शरद सहित जुटा विपक्ष
नयी दिल्ली : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की गूंज दिल्ली में भी सुनायी दी. यह मामला विपक्षी एकता का मंच भी बन गया. राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने बिहार सरकार पर हमला बोला. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ 40 महिलाओं की नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं के सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है. ऐसे जघन्य अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. मुजफ्फरपुर की घटना से साफ जाहिर होता है कि देश में एक तरफ भाजपा-आरएसएस है तो दूसरी तरह पूरा हिदुस्तान है.
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना के दरिंदों को फांसी होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सके. तेजस्वी ने कहा कि बाल शेल्टर होम की रिपोर्ट के अनुसार वहां शेल्टर होम नहीं होना चाहिए, लेकिन फिर भी यह बना. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. पिछले चार साल से देश में हो रही घटनाओं से साफ जाहिर कि देश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है. समाज में ऐसी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गयी. भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि बिहार की घटना हैरान करने वाली है. तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
आज पूरे देश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर में कई महीने से अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले की जांच तीन महीने में पूरी कर दोषियों को फांसी की सजा देनी चाहिए. इसमें राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, रालोद, आइएनएलडी, जीतन राम मांझी, शरद यादव, सीताराम यादव, आलोक मेहता, जयप्रकाश यादव, मीसा भारती, अखिलेश सिंह, रंजीता रंजन, कन्हैया कुमार सहित बड़ी संख्या में नेता उपस्थित थे. मंच का संचालन राज्य सभा सांसद मनोज झा ने किया. उसके बाद सभी लोगों ने एक मिनट को मौन रखा तथा कैंडल जलाकर अपना समर्थन जाहिर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement