Advertisement
पटना : गंगा के जल स्तर में हुआ इजाफा, शहर के घाटों से तीन किमी दूर गंगा अब आ गयी नजदीक
पटना : गंगा नदी एक बार फिर शहर के घाटों तक पहुंच चुकी है. वर्षों से शहर के कई घाटों से दूर जा चुकी गंगा ने लगभग तीन किमी का सफर तय किया है. अब गंगा का पानी कलेक्ट्रेट घाट तक आ चुका है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट घाट से पटना सिटी की तरफ लगे दर्जनों […]
पटना : गंगा नदी एक बार फिर शहर के घाटों तक पहुंच चुकी है. वर्षों से शहर के कई घाटों से दूर जा चुकी गंगा ने लगभग तीन किमी का सफर तय किया है. अब गंगा का पानी कलेक्ट्रेट घाट तक आ चुका है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट घाट से पटना सिटी की तरफ लगे दर्जनों घाटों मसलन हथुआ घाट, बीडी कॉलेज घाट, महेंद्रू घाट, अंटा घाट से लेकर अन्य कई घाटों तक पानी आ चुका है. पानी बढ़ने के साथ ही घाटों की रौनक बढ़ गयी है. गांधी घाट तक बने पर्यटन निगम के रेस्त्रां में आने वाले लोगों में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट घाट पर बन रहे सांस्कृतिक केंद्र निर्माण का काम भी पानी आने के कारण रुका है.
आम दिनों में शहर से बांस घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट की दूरी शहर से दो से तीन किमी रहती है. लोगों को वहां जाने के लिए रेत में सफर करना पड़ता है. छठ पर्व के दौरान भी इन जगहों तक तीन किमी दूर कच्चे घाट के निर्माण किये जाते हैं, लेकिन अब बारिश के मौसम में पानी बढ़ने के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है. अब कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट के पक्के घाट तक गंगा आ चुकी है.
बढ़ी रिवर फ्रंट की रौनक
पानी बढ़ने के साथ ही रिवर फ्रंट निर्माण योजना के तहत निर्मित 20 नये घाटों की रौनक बढ़ गयी है. गंगा के बढ़े रूप को देखने के लिए लोग घाटों की सैर करने आ रहे हैं. लगभग इन सभी घाटों पर नाव की सवारी भी की जा रही है. शनिवार को कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट से नाव का परिचालन शुरू कर दिया गया था. महेंद्रू घाट पर हाजीपुर से केला व अन्य सामान लाने का काम हो रहा है.
सुरक्षा का ध्यान नहीं
भले ही गंगा के जल स्तर में इजाफा हुआ है, लेकिन अभी प्रशासन की ओर से घाटों की सुरक्षा के लिए पुलिस व एसडीआरएफ या अन्य किसी टीम की तैनाती नहीं की गयी है. पानी बढ़ने के कारण घाटों पर दिन भर बच्चों का तैरना व स्टंट करना जारी है. ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. बीते एक सप्ताह से पानी बढ़ने के बाद बीते दो दिनों से पानी स्थिर बना हुआ है.
अभी मॉनसून कमजोर
राज्य में मॉनसून कमजोर हो चुका है. पूरे राज्य से ट्रफ लाइन नहीं गुजर रही है. अगले पांच दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. कोई तेज बारिश होने की संभावना नहीं है. कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार अभी अासपास किसी तरह का कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. अगले पांच दिनों के बाद भी माॅनसून को लेकर कोई विशेष तेजी नहीं आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement