बख्तियारपुर/ मोकामा : बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अवधेश पासवान ने की. बैठक में सदस्यों ने करीब 60-65 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लंबे समय से पोषाहार बंद रहने का मामला उठाया. सदस्यों ने गंभीर आरोप मढ़ते हुए कहा कि मनमाने व पक्षपात तरीके से आंगनबाड़ी केंद्रों का पोषाहार बंद किया जा रहा है. सदस्यों ने सीडीपीओ पर कार्रवाई के साथ ही पोषाहार से वंचित केंद्रों पर अविलंब पोषाहार शुरू कराने की मांग की.
वहीं, करनौती पंचायत समिति सदस्य चंद्र प्रकाश ने राजकीय मध्य विद्यालय, करनौती में करीब पखवारे भर से मिड डे मील बंद रहने का मामला उठाया. मनोज कुमार सिंह ने रूपस महाजी पंचायत में डीलर के माध्यम से ही राशन कार्ड वितरित किये जाने पर गंभीर सवाल खड़े किये. बैठक का संचालन कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनाथ कुमार ने सदस्यों को शांत करते हुए जांचोपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर उपप्रमुख विनय राय, अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह व विधायक प्रतिनिधि टुली सिंह सहित सभी पंचायत समिति सदस्य व मुखिया उपस्थित थे.