23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु : पांच किमी तक गंगा की पड़ताल, पर 36 घंटे बाद भी नहीं मिला स्‍कॉर्पियो व सवार का कोई सुराग

गांधी सेतु : पानी के तेज बहाव से सर्च आॅपरेशन में हो रही परेशानी पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हाजीपुर की तरफ से आ रही स्काॅर्पियो पाया संख्या 38 कट प्वाइंट के समीप लोहे की रेलिंग को तोड़ता हुई उफनती गंगा में गिर गयी थी. गंगा […]

गांधी सेतु : पानी के तेज बहाव से सर्च आॅपरेशन में हो रही परेशानी
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हाजीपुर की तरफ से आ रही स्काॅर्पियो पाया संख्या 38 कट प्वाइंट के समीप लोहे की रेलिंग को तोड़ता हुई उफनती गंगा में गिर गयी थी. गंगा में गिरी स्काॅर्पियो की तलाश में बुधवार को भी एनडीआरएफ की टीम ने गायघाट के पास सर्च आॅपरेशन चलाया. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को पांच बोटों से गंगा में सर्च आॅपरेशन चला जा रहा है.
पानी में करेंट रहने व तेज बहाव की वजह से सफलता नहीं मिल पा रही है. गुरुवार को फिर टीम की ओर से सर्च आॅपरेशन चलाया जायेगा. इंस्पेक्टर ने बताया कि डाउन स्टीम में पांच किलोमीटर तक दूर जाकर मेगनेट व एंकर डाल कर तलाश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली है. एएसआई कैलाश यादव व ओपी गोस्वामी ने बताया कि टीम में शामिल तीन डीप ड्राइवर जो पानी में अंदर करेंट होने की वजह से ज्यादा अंदर तक नहीं जा पा रहे हैं.
पानी के करेंट से दूर तक जा सकती है गाड़ी : एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार की मानें तो संभावना है कि गाड़ी सेतु से
गिरने के बाद पानी में तेज करेंट की वजह से काफी दूर तक आगे निकल गयी होगी या फिर सेतु के पाया के पास काफी गहराई है, उसमें फंस गयी है. पानी में करेंट होने की स्थिति में वे वहां तक पहुंच रहे हैं, लेकिन तेज बहाव बोट को वापस घुमा दे रही है. समस्या इस बात की है कि बढ़े जल स्तर व तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. आॅपरेशन में एंकर जाल व लाइट रस्सी का भी उपयोग किया जा रहा है. दूसरी ओर, सर्च आॅपरेशन को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग तट पर जुटे रहे.
– मोबाइल नंबर से कर
रहा था केवल वाट्सअप कॉलिंग व इंस्टाग्राम से चैटिंग: पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के क्रम में यह भी जानकारी मिली है कि आदर्श ने 30 जुलाई को अपना मोबाइल नंबर ऑफ कर दिया था. हालांकि, उक्त मोबाइल नंबर से वह वाट्सअप संचालित कर रहा था और इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर रहा था. सूत्रों का कहना है कि उसकी दोस्ती एक लड़की से थी और उससे वह इंस्टाग्राम पर ही चैटिंग करता था. संभवत: उसी लड़की से मिलने के लिए वह बुद्धा कॉलोनी इलाके में सुबह-सुबह गया था.
– अभी कहा नहीं जा सकता किसकी गाड़ी गिरी : सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि जांच के क्रम में कई कड़ियां एक साथ जुड़ी हैं. लेकिन, अभी नहीं कहा जा सकता है कि किसकी गाड़ी गंगा नदी में गिरी है. उन्होंने बताया कि अभी तक कहीं और से गायब होने की सूचना भी नहीं मिली है.
जांच में जुड़ रही कड़ी-से-कड़ी, कारोबारी पुत्र के ही नदी में गिरने की आशंका
पटना : गंगा नदी में गिरे स्कॉर्पियो को बुधवार को भी खोजने में एनडीआरएफ की टीम असफल रही. लेकिन, धीरे-धीरे पुलिस के अनुसंधान के दौरान कुछ कड़ियां ऐसी जुटी है कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र की पीसी कॉलोनी कंकड़बाग में रहने वाले सर्जिकल आइटम के कारोबारी डॉ विपिन कुमार सिंह की स्काॅर्पियो के साथ लापता 15 वर्षीय पुत्र आदर्श के होने की आशंका परिजन जता रहे हैं.
हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि जब तक गाड़ी नहीं निकाल ली जाती है, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. गाड़ी के गंगा नदी में गिरने के बाद सभी के पास एक ही सवाल था कि आखिर वह गाड़ी किसकी थी और उसमें कौन-कौन सवार थे? इसी बीच कंकड़बाग थाना इलाके से डॉ विपिन कुमार सिंह के बेटे आदर्श के गायब होने की बात सामने आयी.
आदर्श भी अपने पीसी कॉलोनी स्थित आवास से 31 जुलाई की सुबह तीन बजे घर से निकला था. इसके बाद साढ़े पांच बजे सुबह के बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया.
इतनी बात सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच की कि तो यह पता चला कि उसकी गाड़ी शहर में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में देखी गयी. वह घर से निकला, तो सीधे बुद्धा कॉलोनी इलाके में गया. इसके बाद वह वहां से निकला और इस दौरान उसने 5.16 बजे पर अपनी मां को मैसेज किया कि मां तुम मेरे लिए मत रोना.
उसने अपने एक दोस्त को भी मैसेज भेजा और उसमें लिखा कि अब वह उससे नहीं मिल पायेगा. इसके बाद उसकी गाड़ी 5:28 बजे धनुकी मोड़ पर देखी गयी. इस दौरान सारी कड़ी एक-दूसरे से जुड़ रही थी. महात्मा गांधी सेतु से 5:35 बजे पर एक उजले रंग की गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में गिर गयी. जिसके कारण यह संभावना जतायी जा रही है कि उक्त गाड़ी आदर्श ही चला रहा था.
फुटेज से हो रहा है कन्फ्यूजन : लेकिन, एक वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें जो गाड़ी गंगा नदी में गिर रही है वह संभवत: एसयूवी थी. लेकिन, वीडियो फुटेज ज्यादा क्लियर नहीं था.
– डटे रहे रिश्तेदार: बुधवार को गंगा तट पर एनडीआरएफ की ओर से चलाये गये सर्च आॅपरेशन के दरम्यान डटे रहे रिश्तेदारों में रिदम व आकाश सागर ने बताया कि भगवान न करे की वह आदर्श की ही स्काॅर्पियो हो, लेकिन घटना के दिन आदर्श सुबह लगभग सवा तीन बजे घर से स्काॅर्पियो लेकर निकला था. रेस्क्यू आॅपरेशन में साथ रहे परिचितों में अभिमन्यु, विनित व संजीव सिंह समेत अन्य लोग बताते हैं कि आदर्श नवम वर्ग का छात्र है. परिजनों ने बताया कि आदर्श दो भाई व एक बहन है. मां निहारिका देवी, पिता विपिन कुमार सिंह व बड़ा भाई आयुष कंकड़बाग थाने में बेटे की सलामती के लिए बैठे हैं ताकि चलाये जा रहे खोजबीन अभियान में कुछ पता चल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें