बेगूसराय : स्थानीय जेल में दबंग कैदियों द्वारा दूसरे कैदी की पिटाई किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. कैदी की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया है, जिसे वायरल कर दिया गया है. जेल से वीडियो वायरल होने की खबर से जिले की पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गयी है.
जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय जेल में बंद सोनू झा को जेले में बंद कुख्यात लालो राय व उनके गुर्गों ने जम कर जेल के अंदर ही पीटा है. साथ ही जेल में पिटाई का वीडियो भी बनाया गया है, जिसे वायरल कर दिया गया है. दबंग कैदियों की पिटाई से घायल रोसड़ा थाना क्षेत्र निवासी सोनू झा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जेल के अंदर मोबाइल पहुंचने और कैदी की पिटाई किये जाने समेत वीडियो वायरल करने के मामले पर जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही वीडियो वायरल की सत्यता की पड़ताल भी की जा रही है. जेल के अंदर वीडियो बना कर वायरल होने की खबर से जिले की पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गयी है.