फुलवारीशरीफ : मायके से पति के साथ जाने से इन्कार करने पर गुस्साये पति ने पुनपुन नदी में छलांग लगी दी. घटना के समय मृतक का साला भी उसके साथ था. पुलिस एनडीआरएफ और गोताखोर को बुला कर शव की तलाश करने में जुटी है. यह घटना रविवार की दोपहर गौरी चक के कछुआरा गांव की है. पुनपुन के नदवां गांव निवासी 24 वर्षीय अनिल कुमार गौरीचक के कछुआरा गांव में पत्नी की विदाई कराने के लिए आया हुआ था. पत्नी ने उसके साथ जाने से इन्कार कर दिया. इससे गुस्साये युवक ने बगल से गुजर रही पुनपुन नदी में छलांग लगा दी. घटना के समय साला बहनोई को डूबता देखता रहा, उसने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. ऐसा आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ व गोताखोर को बुला कर शव को खोजने में जुटी है. घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया. गौरीचक के प्रभारी एसएचओ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि शव की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में विरोधाभास है. कोई पत्नी से झगड़ा होने की बात बता रहा है तो कोई कह रहा कि शौच करने के लिए नदी के निकट गया था पांव फिसलने से नदी में डूब गया.
मुहाने नदी में डूबने से बालक की मौत
मोकामा. घोसवरी थाना अंतर्गत तारतर में मुहाने नदी में डूब कर गोलू कुमार (6) की मौत हो गयी. यह हादसा रविवार की शाम को हुआ. मृतक तारतर के डगर पर मुहल्ला निवासी संजय साहनी का पुत्र था. बताया जा रहा है कि बच्चा शौच के लिए नदी किनारे गया था. इस दौरान नदी तट पर उसका पांव फिसल गया और वह डूबने लगा. मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीण ने जुट कर बच्चे की तलाश शुरू की. इसकी सूचना मिलने पर घोसवरी पुलिस भी मौके पर पहुंची. तकरीबन एक घंटा की मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जल स्तर बढ़ रहा है.
पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो की गयी जान
बाढ़. क्षेत्र में रविवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. पंडारक थाने के भूआपुर गांव में रविवार की सुबह को पानी भरे पईन से सोहित (11) का शव बरामद किया गया. मनोहर प्रसाद का पुत्र सोहित शनिवार की शाम से ही लापता था. ग्रामीणों ने बताया कि सोहित अपने गुम हो गये मवेशी की तलाश में घर से निकला था. उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. परिजन खोजते हुए जब पईन के पास पहुंचे तो उसका शव पानी में मिला. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव बरामद कर लिया. वहीं , दूसरी तरफ भदौर थाने के पोखरपर गांव में रविवार की दोपहर मंदिर के किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में खेलने के दौरान बलवीर तीन वर्ष लुढ़क गया. जब तक आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसने दम तोड़ दिया था. दोनों के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.