चार मवेशियों की भी झुलसने से मौत
Advertisement
हादसा. मोकामा के मरांची में झोंपड़ी पर गिरा ठनका, पांच झुलसे, एक मरा
चार मवेशियों की भी झुलसने से मौत मोकामा : मरांची थाना अंतर्गत कसहा दियारा में शनिवार दोपहर ठनका गिरने से पांच किशोर झुलस गये. इनमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, चार मवेशियों की भी मौत हो गयी. मृतक लीडर निषाद (17 वर्ष) कसहा के ही स्व चंदेश्वर सिंह निषाद का पुत्र […]
मोकामा : मरांची थाना अंतर्गत कसहा दियारा में शनिवार दोपहर ठनका गिरने से पांच किशोर झुलस गये. इनमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, चार मवेशियों की भी मौत हो गयी. मृतक लीडर निषाद (17 वर्ष) कसहा के ही स्व चंदेश्वर सिंह निषाद का पुत्र था. घायलों में राम कुमार (17) पिता बाला सिंह निषाद, डींगर निषाद (12) पिता भूषण सिंह निषाद, मनीष कुमार (11) पिता सीताराम निषाद और राकेश कुमार (12) पिता अशोक सिंह निषाद शामिल हैं. इसमें राम कुमार व डींगर का इलाज बेगूसराय में चल रहा है.
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर बनी है. बताया जा रहा है कि वट वृक्ष के नीचे झोंपड़ीनुमा दलान में सभी किशोर ताश खेल रहे थे. इस दौरान बारिश शुरू हो गयी. अचानक जोरदार आवाज के साथ वृक्ष पर ठनका गिर गया. इस घटना में वृक्ष के नीचे बंधे चार मवेशियों की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, दलान में बैठे किशोरों को भी बिजली का जोरदार झटका लगा. इससे पांचों किशोर झुलसकर अचेत हो गये. इधर, पास के दलान पर मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में किशोरों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया.
यहां लीडर निषाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो किशोरों को बेहतर इलाज के लिए शहर के अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. केवल एक किशोर मनीष की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लीडर निषाद के पिता की बख्तियारपुर फोरलेन पर हादसे में मौत हो गयी थी. परिवार की जिम्मेदारी लीडर पर ही थी. प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को उपयुक्त मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. मृत मवेशियों में झींगन सिंह निषाद की दो गायें व एक भैंस और पवित्री देवी की एक भैंस शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement