आईटी सेल के अमितेश ने बताया अरविंद का नाम दोनों को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी जटाशंकर व अमितेश को पूछताछ के बाद वापस भेजा गया जेल पटना : टीईटी सर्टिफिकेट गड़बड़ी मामले में पकड़े गये बिहार बोर्ड के अभिलेखागार के सहायक जटाशंकर मिश्रा व कंप्यूटर सेल के अमितेश को कोतवाली पुलिस ने पूछताछ […]
आईटी सेल के अमितेश ने बताया अरविंद का नाम दोनों को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी
जटाशंकर व अमितेश को पूछताछ के बाद वापस भेजा गया जेल
पटना : टीईटी सर्टिफिकेट गड़बड़ी मामले में पकड़े गये बिहार बोर्ड के अभिलेखागार के सहायक जटाशंकर मिश्रा व कंप्यूटर सेल के अमितेश को कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद वापस जेल भेज दिया है.
इन दोनों को 28 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी. इस दौरान जटाशंकर मिश्रा ने पुलिस को यह जानकारी दी कि इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं है. बल्कि उसके ही विभाग के रंजीत मिश्रा ने सारी गड़बड़ियां की थीं, जबकि अमितेश ने बताया कि पूर्व में कार्यरत अरविंद ने ही गड़बड़ी की थी. दरअसल जटाशंकर मिश्रा व अमितेश से पुलिस को काफी जानकारी हाथ लगी है. रंजीत व अरविंद को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है.
बिहार बोर्ड के एक कर्मचारी समेत दो से पूछताछ : सूत्रों के अनुसार पुलिस की छानबीन में टीईटी सर्टिफिकेट में गड़बड़ी करने का मामला अब पटना के अलावा दूसरे कई अन्य जिलों से भी जुड़ चुका है. बेगूसराय की महिला शिक्षक की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है. इसके साथ ही पुलिस ने गोपालगंज के एक शिक्षक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं बिहार बोर्ड के एक कर्मचारी से भी पुलिस ने पूछताछ की है. हालांकि पुलिस ने दोनों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है.
कई जिलों के डीईओ की बढ़ सकती है मुसीबत
सूत्रों का कहना है कि टीईटी से संबंधित दस्तावेज को एक सीडी में डाल कर बोर्ड द्वारा हर जिले के डीईओ को भेजा गया था. इसके साथ ही इस मामले में ये निर्देश दिये गये थे कि शिक्षक नियोजन के समय उक्त सीडी में सफल उम्मीदवारों की सूची देख कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएं, लेकिन फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट के आधार पर कई उम्मीदवारों ने नियुक्ति पत्र ले लिये. इससे स्पष्ट है कि वास्तविक कॉपी से उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट का मिलान नहीं किया गया था. हालांकि इस मामले को लेकर अभी लगातार छानबीन चल रही है.