Advertisement
पटना : गर्लफ्रेंड के चक्कर में छूट गया बीटेक, बन गया चेन स्नैचर
छात्र के पास से दो बाइकें और छीनी गयी सोने की चेन को किया गया है बरामद पटना : पटना पुलिस के लिए सिरदर्द बना चेन स्नैचर व बीटेक छात्र नीतीश उर्फ प्रिंस को अगमकुआं थाने की पुलिस ने पकड़ लिया. इसके पास से दो बाइक और छीने गये सोने की चेन को बरामद किया […]
छात्र के पास से दो बाइकें और छीनी गयी सोने की चेन को किया गया है बरामद
पटना : पटना पुलिस के लिए सिरदर्द बना चेन स्नैचर व बीटेक छात्र नीतीश उर्फ प्रिंस को अगमकुआं थाने की पुलिस ने पकड़ लिया. इसके पास से दो बाइक और छीने गये सोने की चेन को बरामद किया गया है. पकड़ा गया प्रिंस अपने साथी पिंटू सिंह के साथ जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क इंद्रा नगर रोड नंबर तीन में किराये का कमरा लेकर रह रहा था. साथ ही प्रिंस और पिंटू प्रतिदिन चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे.
अगमकुआं, पत्रकार नगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर, कोतवाली, गर्दनीबाग आदि थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुए चेन स्नैचिंग की घटना में प्रिंस व पिंटू का ही हाथ था. हालांकि, पिंटू फिलहाल फरार होने में सफल रहा. प्रिंस मूल रूप से मधुबनी का रहनेवाला हैं. प्रिंस व पिंटू की दोस्ती जेल के अंदर हुई थी और जमानत कराने के बाद दोनाें साथ में ही रह रहे थे. खास बात यह है कि चेन स्नैचिंग करनेवाला प्रिंस पंजाब के रिम्स का बीटेक के तृतीय वर्ष का छात्र है.
प्रिंस व पिंटू के साथ ही पुलिस के समक्ष सन्नी और अभिषेक का नाम भी सामने आया हैं. पुलिस के अनुसार ये दोनों मूल रूप से बेगूसराय के रहनेवाले हैं और पंजाब में साथ में ही बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन, ये दोनों जब भी पटना आते हैं वे भी पैसे के लिए प्रिंस व पिंटू के साथ मिल कर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते हैं. ये दोनों सिविल डिफेंस के एडीजी एके आंबेडकर की मां से चेन छीनने की घटना में शामिल थे.
प्रेमिका के चक्कर में हुआ फेल और खर्च उठाने के लिए बन बैठा चेन स्नैचर
प्रिंस की प्रेमिका गीता शर्मा नवादा की रहनेवाली हैं. प्रेमिका के चक्कर में प्रिंस ने पढ़ाई से नाता तोड़ लिया और इसका नतीजा यह निकला कि तृतीय वर्ष में वह फेल हो गया. इसके बाद वह पढ़ाई छोड़ कर पटना आ गया और हमेशा नवादा जाकर अपनी प्रेमिका से मिलने लगा.
यदा-कदा प्रेमिका को भी पटना लाकर घुमाने लगा. लेकिन, इसके लिए पैसे की जरूरत थी और वह चेन स्नैचिंग करने लगा. इसमें उसे तुरंत ही सोने की चेन की कीमत के आधार पर फायदा होने लगे.
इसी बीच वह एक मामले में पकड़ा गया और बेऊर जेल गया. जहां, उसकी दोस्ती गौरीचक के पिंटू सिंह से हुई. दोनों की जमानत जब हो गयी, तो उन लोगों ने जक्कनपुर में एक कमरा ले लिया और उसमें रह कर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे. प्रिंस अपने साथ पंजाब से बाइक पटना ले आया था.
बाइक से ही पिंटू व प्रिंस चेन स्नैचिंग करने लगे. दस जुलाई को प्रिंस व पिंटू ने ही अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड में एडीजी एके आंबेडकर की मां के गले से सोने की चेन छीन ली थी और उन्हें धक्का दे दिया था. जिससे उनकी मां की हाथ टूट गयी थी. इसके बाद वे दोनों वहां से निकल कर जक्कनपुर थाना इलाके में पहुंचे थे और चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था.
शक होने पर ओएलएक्स पर बेच रहे थे बाइक
प्रिंस व पिंटू को शक हो गया था कि पुलिस उनके पीछे पड़ गयी है. इसके लिए उन लोगों ने अपनी बाइक को हटाने की सोची और ओएलएक्स पर बेचने के लिए विज्ञापन डाल दिया. इधर, पुलिस को बाइक का नंबर एएनपीआर कैमरे की मदद से मिल गया और बाइक के संबंध में खोजबीन कर रहे थे. ग्राहक बन कर प्रिंस काे बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement