Advertisement
पटना : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी जूता पहन कर जाने पर रोक
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 31 जुलाई से आरंभ हो रही इस परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ बोर्ड ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. वार्षिक मैट्रिक परीक्षा की ही तरह कंपार्टमेंटल परीक्षा में परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहन कर जाने पर रोक […]
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 31 जुलाई से आरंभ हो रही इस परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ बोर्ड ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. वार्षिक मैट्रिक परीक्षा की ही तरह कंपार्टमेंटल परीक्षा में परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहन कर जाने पर रोक रहेगी.
परीक्षा केंद्रों पर बाहर व आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, वहीं परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्रों के पैकेट खोलते समय वीडियोग्राफी की जायेगी. गेट पर तलाशी लिये जाने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. महिला परीक्षार्थियों की परीक्षाकक्ष में तलाशी होगी. कंपार्टमेंटल परीक्षा का प्रश्नपत्र भी वार्षिक परीक्षा की ही तरह होगा. प्रश्नपत्र ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव यानी दो खंडों में होगा. ऑब्जेक्टिव के लिए ओएमआर शीट दियेजायेंगे, जबकि सब्जेक्टिव के लिए सादी उत्तरपुस्तिका दी जायेगी.
आज एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 31 जुलाई से आयोजित की गयी है. इसके लिए एडमिट कार्ड मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. छात्र इसके लिए यूजर आइडी व पासवर्ड का प्रयोग कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा दो अगस्त तक चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement