पटना : लोजपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे से बिहार में एनडीए की चट्टानी एकजुटता का संदेश संपूर्ण देश कि जनता एवं राज्य के मतदाताओं के बीच गया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार की सभी लोकसभा की सीट पर कामयाबी हासिल करेगी.अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकातों एवं वार्ता से राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव तथा कांग्रेस के नेता हताश एवं निराश दिखाई दे रहे है.
तेजस्वी यादव बिहार में महागठबंधन के एकजुटता की बात करने से पहले उनके परिवार में जो सत्ता का संघर्ष चल रहा है उसे समाप्त करें. एनडीए में बड़े भाई और छोटे भाई की बात करने वाले राजद नेता पहले यह बताएं कि राजद में नेता और नेतृत्व की भूमिका में बड़े भाई तेजप्रताप यादव हैं या छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव.