Advertisement
केंद्र के लिए बिहार अहम, करते रहेंगे मदद : अमित शाह
अमित शाह ने आंकड़ों में गिनायी बिहार को दी गयी मदद पटना : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को ज्ञान भवन में शक्ति केंद्र के प्रभारियों को संबोधित किया. इस दौरान अिमत शाह ने कहा कि मोदी सरकार बिहार सरकार को हरसंभव मदद करती रही है और यह सिलसिला जारी रहेगा.केंद्र के लिए बिहार […]
अमित शाह ने आंकड़ों में गिनायी बिहार को दी गयी मदद
पटना : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को ज्ञान भवन में शक्ति केंद्र के प्रभारियों को संबोधित किया. इस दौरान अिमत शाह ने कहा कि मोदी सरकार बिहार सरकार को हरसंभव मदद करती रही है और यह सिलसिला जारी रहेगा.केंद्र के लिए बिहार अहम है. इसमें केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद बिहार को विभिन्न मदों में आवंटित बजट का पूरा ब्योरा बताया गया.
जानकारी दी कि यूपीए के कार्यकाल में 13वें वित्त आयोग में बिहार को 1,93,818 करोड़ रुपये मिले जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में बिहार को 14वें वित्त में लगभग ढाई गुना अधिक 4,33,803 करोड़ रुपये मिले. शाह ने कहा कि वह बिहारवासियों को बताएं कि भाजपा सरकार ने सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज के अलावा कितने करोड़रुपये उनके विकास के लिए दिये हैं. यह राशि यूपीए सरकार के कार्यकाल में दी गयी राशि से कई गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर में 13वें वित्त में बिहार को 1,55,606 करोड़ रुपये मिले थे. हमारी सरकार ने 14वें वित्त में ढाई गुना अधिक 3,82,529 करोड़ रुपये दिया.
अनुदान सहायता 13वें वित्त में 12,544 वहीं 14वें वित्त में 25,637 करोड़ दिया. राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि भी डेढ़ गुना अधिक 1943 करोड़ दी गयी. 13वें वित्त में यह 1386 करोड़ थी. स्थानीय निकाय अनुदान 13वें वित्त में 5,524 करोड़ मिला था जबकि 14वें वित्त में चार गुना अधिक 23,694 करोड़ बिहार को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement