Advertisement
कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अमित शाह की आज 9:30 बजे पटना से होगी विदाई
पटना : जेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जबर्दस्त स्वागत किया. सुबह से ही उनके स्वागत में विभिन्न मार्गों पर लोग कतारबद्ध थे. राजधानी में उनके स्वागत के लिए कई तोरणद्वार बने हुए थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह का स्वागत बिहार की क्षेत्रीय परंपराओं के मुताबिक […]
पटना : जेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जबर्दस्त स्वागत किया. सुबह से ही उनके स्वागत में विभिन्न मार्गों पर लोग कतारबद्ध थे. राजधानी में उनके स्वागत के लिए कई तोरणद्वार बने हुए थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह का स्वागत बिहार की क्षेत्रीय परंपराओं के मुताबिक किया गया. शहर के तमाम मार्ग एवं तिराहे-चौराहों पर अमित शाह और शीर्ष भाजपा नेताओं के पोस्टर, बैनर एवं कट-आउट लगाये गये थे. स्वागत के लिए आये कार्यकर्ताओं में पटना के बाहर से आये लोगों की संख्या भी अच्छी खासी दिखी.
गुरुवार सुबह से ही भाजपा अध्यक्ष के स्वागत में मानो पूरा शहर उमड़ पड़ा. स्वागत की व्यापक तैयारियां थी. सुबह से शहर में उमंग व उल्लास का माहौल था. समूचा शहर भाजपामय हो चुका था. बैनर-पोस्टर, कटआउट व भाजपा के झंडे बैनर से समूचा शहर पटा हुआ था.
बिहार के कई जिलों से लोग उनके स्वागत में पटना पहुंचे हुए थे. एयरपोर्ट से लेकर राजकीय अतिथिशाला और अतिथिशाला से लेकर बापू सभागार के बीच उनके स्वागत के लिए खासा इंतजाम किया गया था. इसमें विभिन्न समाज एवं संगठनों के लोग भी पहुंचे थे. 10 बजे से पहले ही युवाओं ने बाइक रैली निकाली. अमित शाह, नरेंद्र मोदी के नारे लगाते हुए इन लोगों ने शहर का चक्कर लगाया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुबह ठीक 10:10 बजे राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. यहां पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.शाह के आने के बाद ही रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, डॉ सीपी ठाकुर, जनार्दन सिग्रीवाल आदि भाजपा नेता अतिथिशाला पहुंचे. 10:25 बजे तक भाजपा के बड़े-बड़े नेता पहुंच चुके थे. 10:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिथिशाला पहुंचे. इसके बाद काफी देर तक वहां ब्रेकफास्ट चलता रहा. 11:30 बजे के बाद काफिला बापू सभागार के लिए निकला. सचिवालय होते हुए बेली रोड, डाकबंगला के रास्ते काफिला बापू सभागार पहुंचा. इस दौरान भाजपा नेता पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी
व उनकी आरती भी उतारी गयी. रोड के किनारे विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठ के लोग अमित शाह के काफिले का स्वागत कर रहे थे. शाह भी अभिवादन कर रहे थे.
अलग-अलग अंदाज में स्वागत
अतिथिशाला से गाड़ी पर सवार होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बापू सभागार को निकले. इस दौरान मार्ग के दोनों ओर भीड़ अलग-अलग अंदाज और तरीके से स्वागत कर रही थी. नंदकिशोर यादव के आवास के पास भाजपा महिला मोर्चा स्वागत के लिए खड़ी थी.
यहां बिहार के विभिन्न जिलों से महिला मोर्चे की सदस्य शामिल हुई थीं. इसके साथ दीघा विधानसभा के विधायक के तरफ से लोग स्वागत में खड़े थे. भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से इको पार्क के पास गीत-संगीत के बीच स्वागत किया गया. यहां पर महिला प्रकोष्ठ की महिला नाचती-गाती दिखीं. सड़क पर लोग कतार लगा कर स्वागत के लिए उमड़ पड़े.
सचिवालय गेट के पास युवा वर्ग की भीड़ नाच-गान के साथ, हड़ताली मोड़ पर बिहार प्रदेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, म्यूजियम के पास भाजपा के कला संस्कृति प्रकोष्ठ, पीडब्ल्यूसी के पास यदुवंशी, वकील संघ के साथ सबसे आकर्षक मत्स्यजीव प्रकोष्ठ का स्वागत रहा. इसके साथ फ्रेजर रोड में विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन के समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया. जगह-जगह अलग-अलग प्रकोष्ठ, मंडल, समिति के लोग सड़क पर खड़े होकर, पुष्प वर्षा के साथ शंख नाद कर रहे थे.
उनके स्वागत के लिए पूरे रास्ते में स्वागत द्वार बनाये गये थे. भाजपा के कला संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा लोक कलाकारों ने पूरे रास्ते भर गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया. विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भी अपने स्तर पर रास्ते में अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया. जगह-जगह स्वागत के लिए लोग उत्साहित थे, लेकिन अमित शाह का काफिला कहीं नहीं रुका और एक निश्चित रफ्तार से अनवरत चलता रहा. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये थे.
बिहार की हर संस्कृति की थी झलक
शाह के स्वागत के लिए मिथिलांचल से 151 साधु-संत भी बापू सभागार के बाहर पहुंचे हुए थे. ये सभी शंखनाद और वैदिक उच्चारण से अमित शाह का स्वागत कर रहे थे. मुख्य गेट के ऊपर भी कई साधु संत बैठे हुए थे.
कोई घंटी तो कोई शंख बजा रहा था. शाह के आते ही पुष्प वर्षा भी शुरू हुई. वहीं गेट पर ही मिथिलांचल से 101 किलो का मखाना का माला भी लाया गया था. इसके साथ मधुबनी पेंटिंग भी शाह को गिफ्ट देने के लिए लायी गयी थी. गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में यह व्यवस्था की गयी थी. मिथिला की परंपरा की झलक लोगों को काफी आकर्षित कर रही थी.
किसान मोर्चा और मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ का रहा जलवा
कई लोग भाजपा द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित तख्तियां लेकर योजनाओं और उनके लाभ के बारे में बता रहे थे. गांधी मैदान में कई वर्ग द्वारा पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही.
भाजपा किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, कला संस्कृति, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठों द्वारा भी अलग-अलग अंदाज में स्वागत किया गया. किसान मोर्चा के अध्यक्ष बैल गाड़ी और ट्रैक्टर लेकर आये थे और केंद्र सरकार के काम-काजों का वर्णन कर रहे थे. लोक संस्कृति और गायन के माध्यम से काफी देर तक किसानों के हित के बारे में बताया गया. वहीं बापू सभागार के पास कला संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा मिथिलांचल की कला को प्रदर्शित किया गया और मिथिला गायन से स्वागत किया गया.
दौरे का छात्र राजद और कांग्रेस ने किया विरोध
पटना. छात्र राजद ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे का विरोध किया. बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर छात्र राजद ने अमित शाह को चाय के साथ पकौड़े पेश कर विरोध प्रकट करने की योजना बनायी थी. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम होने के कारण छात्र राजद के कार्यकर्ता अमित शाह तक नहीं पहुंच सके. इसके चलते छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय के बारह से ही अपना विरोध – प्रदर्शन किया.
काला झंडा दिखाने का प्रयास
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गुरुवार को पटना पहुंचने पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने उनका विरोध किया और उन्हें काला झंडा दिखाने का प्रयास किया. इस दौरान बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष के नेतृत्व में पटना के हड़ताली मोड़ पर सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के विरोध में नारेबाजी की.
कुमार आशीष ने बताया कि उन्होंने अमित शाह के पटना आगमन से पहले ही बिहार के नौजवानों, बिहार की जनता की तरफ से उनसे पिछले चुनाव में बिहार की जनता से किये वायदे से संबंधित मांगों को रखा था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि पटना आने से पहले अमित शाह उनके मांगों का जवाब दें अन्यथा वे सभी उनका विरोध करेंगे. अमित शाह का विरोध करने वालों में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव और बिहार प्रभारी बाबा तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
आज 9:30 बजे पटना से होगी विदाई
पटना : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का विमान रांची एयरपोर्ट से गुरुवार की सुबह 9:20 बजे उड़ा और निर्धारित समय 9:50 बजे से पांच मिनट पहले ही पटना के आसमान में पहुंच गया. उसी समय किसी दूसरे फ्लाइट की लैंडिंग हो रही थी, इसलिए करीब पांच मिनट तक विमान को होल्ड पर रखा गया. 9:50 बजे उनका विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.
अमित शाह चार्टर्ड विमान से पटना पहुंचे थे. उनके साथ सात और लोग भी रांची से पटना आये थे. पटना एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद अमित शाह का विमान सीधे स्टेट हैंगर चला गया, जहां अमित शाह के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किये गये थे. स्टेट हैंगर में विमान से उतरने के बाद अमित शाह ने अपने स्वागत में आये उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई भाजपा सांसदों और राज्य कैबिनेट के भाजपा सदस्यों से मुलाकात की और हाथ मिला कर हाल-चाल लिया.
10.05 में स्टेट हैंगर से अमित शाह का काफिला बाहर निकला और राजकीय अतिथिशाला की ओर बढ़ गया. अमित शाह के पटना आगमन को ध्यान में रख कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. पूरे एयरपोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. अमित शाह के स्वागत में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता स्टेट हैंगर के बाहर भी इकट्ठे थे. भाजपा अध्यक्ष व उनके स्वागत में आये सांसदों और राज्य कैबिनेट के सदस्यों की सहूलियत के लिए पूरे काफिले के निकलने तक पीर अली पथ की ट्रैफिक रोक कर रखी गयी थी.
अमित शाह का चार्टर्ड प्लेन शुक्रवार को सुबह 9.30 पटना से उड़ेगा. वे सुबह नौ बजे टर्मिनल पर पहुंचेंगे, जहां सेरेमोनियल लांज में उनको बिठाने की व्यवस्था होगी. अमित शाह के साथ 30 सांसद, मंत्री और भाजपा नेता उनको छोड़ने के लिए सेरेमोनियल लांच तक जाएंगे, जिसके लिए विशेष विजिटर्स पास जारी किए गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement