25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बेली रोड पर दो घंटे लगा रहा जाम, रेंग कर निकले वाहन, अस्त-व्यस्त रहा ट्रैफिक

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना दौरे के दौरान शहर की ट्रैफिकव्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. खासतौर पर शहर के ट्रैफिक की रीढ़ माने जाने वाले बेली रोड का ट्रैफिक पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. यह मार्ग राजनीतिक कार्यकर्ताओं का बंधक सा बन गया. यह हाल करीब दो घंटे तक तक रहा. […]

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना दौरे के दौरान शहर की ट्रैफिकव्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. खासतौर पर शहर के ट्रैफिक की रीढ़ माने जाने वाले बेली रोड का ट्रैफिक पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा.
यह मार्ग राजनीतिक कार्यकर्ताओं का बंधक सा बन गया. यह हाल करीब दो घंटे तक तक रहा. सुबह दस बजे से बारह बजे तक इस राेड पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े. जाम की स्थिति एयरपोर्ट तिराहे से लेकर इनकम टैक्स चौराहे तक देखी गयी. जाम के कारण खासतौर पर कामकाजी लोग अपने आफिस या गंतव्य स्थल पर देरी से पहुंचे.
तीन किलोमीटर तक लंबा जाम
दरअसल समूचे रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं का रेला उमड़ता-सा दिखायी दिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले को निकालने के लिए सुबह दस बजे के आसपास रोके गये ट्रैफिक के चलते करीब तीन किलाेमीटर लंबा जाम लग गया. सचिवालय के सामने से लेकर पंचमुखी हनुमान होते हुए शेखपुरा तक जाम ही जाम ही दिखा.
दो पहिया वाहन धारक तो छाेटी-छोटी गलियों से गुजरते चले गये, लेकिन फोर व्हीलर कोबारह बजे के बाद तक जाम से निकलने के लिए जूझना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हुई. वाहनों के बीच में फंसा व्यक्ति परेशान और हताश दिखा. जाम में तेज धूप ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी. कई वाहनों में खास तौर पर टेंपो या ऑटो में बैठे यात्री उल्टी करते दिखे.
जाम के दौरान
ट्रैफिक प्रबंधन बुरी तरह लाचार दिखा. तिराहे और चौराहे पर लगी बत्तियां या सिग्नल बेमानी साबित हुए. वाहनों का रेला जिस दिशा से निकला, निकलता ही रहा. आर ब्लॉक के पास टर्न पर तो जाम वाहन चालकों के लिए मुसीबत साबित हुआ. कई जगह वाहन धारक आपस में उलझते भी दिखायी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें