23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब बगैर विलंब शुल्क सात तक भर सकते हैं मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म

पटना : बिहार बोर्ड की पूर्व घोषणा के अनुसार मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बगैर विलंब शुल्क फाॅर्म भरने का गुरुवार को अंतिम दिन था. लेकिन दिन भर परीक्षा शुल्क का चालान जेनरेट नहीं हो सका. इस वजह के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थी फार्म नहीं भर सके. हालांकि बोर्ड ने बगैर विलंब शुल्क फार्म […]

पटना : बिहार बोर्ड की पूर्व घोषणा के अनुसार मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बगैर विलंब शुल्क फाॅर्म भरने का गुरुवार को अंतिम दिन था. लेकिन दिन भर परीक्षा शुल्क का चालान जेनरेट नहीं हो सका. इस वजह के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थी फार्म नहीं भर सके.
हालांकि बोर्ड ने बगैर विलंब शुल्क फार्म भरने की तिथि पांच से बढ़ा कर सात जुलाई कर दी है. स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार चालान जेनरेट नहीं होने को लेकर बोर्ड द्वारा दी गयी हेल्पलाइन नंबर व अधिकारियों को कई बार फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. स्कूल बंद होने तक यह प्रयास जारी रहा.
अंतत: विद्यार्थियों को फार्म भरे बगैर ही लौटना पड़ा. साथ ही विद्यार्थियों व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने बोर्ड से बगैर विलंब शुल्क परीक्षा फार्म बढ़ाने की मांग की. संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि संघ को भी दिन भर कई स्कूलों से चालान जेनरेट नहीं होने व हेल्पलाइन नंबर पर बात नहीं हो पाने की शिकायत मिलती रही.
विस्तारित तिथि तक फार्म भरने के साथ जमा करें परीक्षा शुल्क : आनंद किशोर
दूसरी ओर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि वैसे विद्यार्थी जिनके शिक्षण संस्थान द्वारा पूर्व घोषित तिथि 28 जून से पांच जुलाई के बीच ऑनलाइन फार्म नहीं भरा जा सका है या किसी कारणवश परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराया जा सका है, वे विस्तारित तिथि तक इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. अतः सभी विद्यार्थियों व स्कूलों प्रधान से अनुरोध है कि वे सात जुलाई तक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए हर हाल में फार्म भरने के साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करा लें. इसके लिए निर्धारित तिथि तक बोर्ड का पोर्टल खुला रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें