17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नाव के सहारे ढाई लाख की आबादी, दानापुर पीपा पुल घाट से पुराना पानापुर को जोड़ने वाला पीपा पुल हटा

दानापुर : मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है. गंगा नदी का जल स्तर दिनोंदिन बढ़ रहा है. जल स्तर बढ़ने के कारण प्रखंड के दानापुर पीपा पुल घाट से पुराना पानापुर को जोड़ने वाले लाइफ लाइन पीपा पुल को सोमवार को खोल दिया गया. अब दियारा वासियों को नदी पार करने का एकमात्र सहारा […]

दानापुर : मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है. गंगा नदी का जल स्तर दिनोंदिन बढ़ रहा है. जल स्तर बढ़ने के कारण प्रखंड के दानापुर पीपा पुल घाट से पुराना पानापुर को जोड़ने वाले लाइफ लाइन पीपा पुल को सोमवार को खोल दिया गया. अब दियारा वासियों को नदी पार करने का एकमात्र सहारा नाव है. दियारा के सात पंचायतों के करीब ढाई लाख की आबादी नाव के सहारे गंगा पार कर रही हैं. उफनाती नदी को नाव से पार करना जोखिम भरा होता है.
नाविकों द्वारा नाव को ओवरलोड कर इसे और भी जोखिम भरा बना दिया जाता है. क्षमता से अधिक नाव पर भार लोड कर नदी पार कराना किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं होता है. यात्रियों की जान माल की सुरक्षा से बेपरवाह इन नाविकों का ध्यान सिर्फ अधिक से अधिक पैसे कमाने पर रहता है. लोगों ने बताया कि नदी पार करने का कोई दूसरा विकल्प न होने से अपनी जान सांसत में डाल कर यात्रा करना लोगों की मजबूरी है.
गर्भवती महिला और रोगियों को ज्यादा परेशानी : पीपा पुल घाट, सीढ़ी घाट, नारियल घाट, नासरीगंज से दियारे के पुरानी पानापुर, कासीमचक, हेतनपुर, मानस, गंगहारा, पतलापुर व अकिलपुर के लोग नाव के सहारे गंगा पार कर रहे हैं. खासकर गर्भवती महिला और रोगियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि क्षमता से अधिक नाव पर यात्रियों को सवार कर गंगा पार करने वाले नाविकों पर कार्रवाई की जायेगी.
पीपापुल के ऊपर बह रही नदी, पार करने का खतरनाक जतन
दानापुर का पीपापुल नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने से खोल दिया गया है. बहाव भी तेज है, लेकिन लोग अभी भी बचे भाग पर जान जोखिम में डाल कर इसे पार कर रहे हैं. हालांकि पीपा पुल पार करने के बाद भी कठिनाई खत्म नहीं हो रही. घाट के ऊपर चढ़ते समय मिट्टी पूरी तरह रपटीली हो गयी है. इसकी वजह से कई लोग गिरते उठते घाट के ऊपर चढ़ते हैं. खासतौर पर बच्चे, बुजुर्ग और दो पहिया वाहनों का पुल पार करने का परिदृश्य काफी डरावना दिखता है. प्रशासन की तरफ से यहां आपात प्रबंध भी नहीं किये गये हैं.
गंगा में बढ़ते जल स्तर को लेकर कच्ची दरगाह पीपा पुल खोला गया, नाव से शुरू हुई सवारी : फतुहा. पटना जिला से राधोपुर (वैशाली) को जोड़ने वाली कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल सोमवार को गंगा में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा खोल दिया गया. गंगा पर बने इस पुल के खुल जाने से राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया. अब गंगा में नाव का परिचालन शुरू हो गया है. हालांकि प्रशासन ने इस पर रोक लगायी है. लोगों ने स्टीमर चलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें