31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आलाकमान को नीतिगत फैसला लेने का अधिकार : कौकब कादरी

पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि कांग्रेस में नीतिगत फैसला लेने का अधिकार सिर्फ आलाकमान को है. प्रदेश अध्यक्ष व शीर्षस्थ नेताओं के साथ मशविरा कर पार्टी आलाकमान अपना फैसला लेते हैं. अन्य कोई भी कुछ भी बोले उसका पार्टी के फैसलों पर कोई असर नहीं होता. उन्होंने […]

पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि कांग्रेस में नीतिगत फैसला लेने का अधिकार सिर्फ आलाकमान को है.
प्रदेश अध्यक्ष व शीर्षस्थ नेताओं के साथ मशविरा कर पार्टी आलाकमान अपना फैसला लेते हैं. अन्य कोई भी कुछ भी बोले उसका पार्टी के फैसलों पर कोई असर नहीं होता. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन हमारे भरोसेमंद व मजबूत सहयोगी राजद के साथ है
.
हम पूरी तरह एकजुट हैं. हमारा व राजद गठबंधन का स्टैंड साफ व स्पष्ट है. इसमें झगड़ा लगाने की हर प्रायोजित कोशिश धाराशायी होगी. झगड़ा लगाने वाले ही डिकोड हो चुके हैं. जहां तक नीतीश कुमार की बात है, तो वे खुद ही जनादेश का अपमान कर महागठबंधन से अलग हुए थे. अब उन्हें खुद तय करना है कि वो सांप्रदयिक शक्तियों के साथ हैं या उनका विरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें