Advertisement
औरंगाबाद : अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पर गये चार लोगों की वज्रपात से मौत
ओबरा(औरंगाबाद) : पुनपुन नदी के तट पर दोमुहान श्मशान घाट पर रविवार को अंतिम संस्कार कर रहे चार लोगों की वज्रपात से मौत हो गयी, जबकि करीब 30 लोग झुलस गये. इनमें तीन की हालत गंभीर है. उन्हें ओबरा पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार […]
ओबरा(औरंगाबाद) : पुनपुन नदी के तट पर दोमुहान श्मशान घाट पर रविवार को अंतिम संस्कार कर रहे चार लोगों की वज्रपात से मौत हो गयी, जबकि करीब 30 लोग झुलस गये. इनमें तीन की हालत गंभीर है. उन्हें ओबरा पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात ओबरा स्थित कारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रमेश दुबे की मौत हो गयी थी. वह किडनी क बीमारी से पीड़ित थे.
रविवार की सुबह लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर पुनपुन दोमुहान घाट श्मशान पहुंचे थे. सुबह करीब 11 बजे तक उनका अंतिम संस्कार लगभग पूरा हो चला था, तभी बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए कुछ लोग श्मशान घाट के पास बनी एक पुरानी यज्ञशाला में जा घुसे, जहां थोड़ी देर बाद वज्रपात हुआ. इसकी जद में आने से चार लोगों की मौत हो गयी और करीब 30 लोग झुलस गये.
उन्हें इलाज के लिए ओबरा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जिन चार लोगों की मौत हो गयी, उनमें कारा दुबे बिगहा के उपेंद्र सिंह व पंकज कुमार, जम्होर थाने के कझवा के विष्णुपद साव और ओबरा प्रखंड स्थित कोराईपुर के दशरथ चौधरी शामिल हैं.
मृतकों के आश्रितों को मिले चार-चार लाख
घायलों को देखने के लिए डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी डॉ सत्यप्रकाश औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घायलों का हालचाल लिया और उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से बातचीत की और जरूरी निर्देश भी दिये. उन्होंने मारे गये चारों लोगों के आश्रितों को बतौर मुआवजा चार-चार लाख रुपये दिये. डीएम ने कहा कि किसी घायल काे इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में भी ले जाया जाता है, तो वहां भी उसकी हर संभव मदद की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement