23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : स्क्रूटनी के लिए लिंक नहीं खुलने की शिकायत पर छात्रों ने बिहार बोर्ड कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

पटना : मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट लंबित रहने व रिजल्ट संबंधी अन्य शिकायतें दर्ज कराने के इच्छुक विद्यार्थियों ने शुक्रवार को बिहार बोर्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. छात्रों के साथ कुछ अभिभावक भी मौजूद थे. उनका कहना था कि ऑनलाइन शिकायत के लिए बोर्ड की ओर से दिया गया लिंक नहीं खुल रहा है. […]

पटना : मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट लंबित रहने व रिजल्ट संबंधी अन्य शिकायतें दर्ज कराने के इच्छुक विद्यार्थियों ने शुक्रवार को बिहार बोर्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. छात्रों के साथ कुछ अभिभावक भी मौजूद थे.

उनका कहना था कि ऑनलाइन शिकायत के लिए बोर्ड की ओर से दिया गया लिंक नहीं खुल रहा है. इस कारण वे अपनी शिकायत दर्ज नहीं कर पा रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी भी की

वे बोर्ड के अधिकारियों से मिल कर अपनी समस्या से अवगत कराने तथा निदान की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को शांत कराया व अधिकारियों से बात करायी. अधिकारियों से वार्ता के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि लिंक नहीं खुलने की शिकायत पर बोर्ड की ओर से लंबित रिजल्ट वाले विद्यार्थियों का ऑफ लाइन आवेदन लेने का आश्वासन दिया गया. कुछ ही देर बाद जब कुछ विद्यार्थी व अभिभावक आवेदन लेकर पहुंचे, तो लेने से इन्कार कर दिया गया. उन्हें कहा गया कि ऑफ लाइन आवेदन नहीं लिया जायेगा.

वेबसाइट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है, अत: शिकायत ऑनलाइन ही दर्ज करानी होगी. प्रदर्शन करनेवालों में अधिकांशत: परीक्षा में वैसे विद्यार्थी थे, जिनका रिजल्ट लंबित है. इस संबंध में पूछने पर बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों को ऑफ लाइन आवेदन लिये जाने का आश्वासन दिये जाने से इन्कार किया गया.

शाम तक रहे परेशान

स्क्रूटनी या कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को छोड़ रिजल्ट लंबित होने या अन्य प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के इच्छुक विद्यार्थी देर शाम तक परेशान रहे. बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online तो आसानी से खुल रहा है. लेकिन रिजल्ट लंबित रहने समेत अन्य शिकायत के लिए दी गयी लिंक http://biharboardonline.com देर शाम तक नहीं खुल रही थी. इस कारण शुक्रवार को भी विद्यार्थी अपनी शिकायतें दर्ज नहीं करा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें