12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आईएएस, आईपीएस समेत सभी अधिकारियों को सरकार का आदेश, निजी मामलों को सीएम सचिवालय से रखें दूर

पटना : राज्य सरकार ने बिहार कैडर के आला अधिकारियों मसलन आईएएस, आईपीएस, आईएफएस समेत अन्य सभी अधिकारियों को ऑफिसियल प्रोटेकॉल या आचरण का पाठ पढ़ाया है. सभी अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से हिदायत दी गयी है कि वे अपन निजी मामलों या संचिकाओं को मुख्यमंत्री सचिवालय तक लेकर नहीं पहुंचे या […]

पटना : राज्य सरकार ने बिहार कैडर के आला अधिकारियों मसलन आईएएस, आईपीएस, आईएफएस समेत अन्य सभी अधिकारियों को ऑफिसियल प्रोटेकॉल या आचरण का पाठ पढ़ाया है.
सभी अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से हिदायत दी गयी है कि वे अपन निजी मामलों या संचिकाओं को मुख्यमंत्री सचिवालय तक लेकर नहीं पहुंचे या किसी निजी मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय से सीधे संवाद नहीं करें. ऐसे मामलों में सीधे सीएम सचिवालय से इससे जुड़े किसी कारण की पूछताछ नहीं करें. ऐसा करना अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियमावली, 1986 के नियम-18 और नियम- 3 (1) के तहत हर तरह से प्रतिकूल या कहीं से नियम संगत नहीं है. इन नियमों का हवाला देते हुए सभी अधिकारियों को खासतौर से इनका पालन करने के लिए कहा गया है.
इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और अगर किसी अधिकारी की तरफ से इस तरह की गलती बार-बार दोहरायी जाती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जा सकती है. विभाग ने आला अधिकारियों को उनके सर्विस मैन्यूल में उल्लेखित नियमों का हवाला देते हुए इस प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करने के लिए कहा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मामले को लेकर बिहार कैडर के सभी अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया है.
इस तरह के मामलों के कारण उठे ये सवाल
आईएएस, आईपीएस समेत अखिल भारतीय सेवा के कई अधिकारी अपनी पसंद की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए तो पैरवी में लगे रहते हैं. कुछ अधिकारियों को विदेश यात्रा या लंबी छुट्टी समेत अन्य मामलों में अपनी फाइल तुरंत पास कराने की जल्दी रहती है, जिसके चक्कर में वे सीएम सचिवालय का चक्कर लगाते रहते हैं.
कई अधिकारियों को ऐन मौके पर लंबी या कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए होती, तो वे भी अपना काम एक दिन में कराने के लिए ऐसा करते हैं. कई अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग में कर्मियों के संपर्क में लगातार बने रहते हैं, खासकर जिनके खिलाफ कोई आरोप होता है या जब ट्रांसफर का मौसम चलता रहता है. इस तरह से अनेक निजी कार्यों के लिए अधिकारी सीएम सचिवालय का चक्कर लगाते रहते हैं. इन बातों के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है.
.नियमों का करें पालन
आईएएस, आईपीएस समेत अखिल भारतीय सेवा के सभी अधिकारियों के सर्विस के टर्म एंड कंडीशन से संबंधित अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियमावली, 1968 तैयार है. इसमें उन तमाम नियमों का जिक्र है, जिनका पालन अधिकारियों को करना चाहिए.
इसके नियम-18 के अनुसार, इस सेवा के किसी सदस्य को सरकार के अधीन अपने सेवाकाल के दौरान किसी तरह के राजनीतिक या किसी तरह के प्रभाव का लाभ नहीं उठाना चाहिए, खासकर अपने किसी वरिष्ठ अधिकारी को इसके जरिये प्रभाव जमाने से बचना चाहिए. इसी तरह नियम-3 (1) के अनुसार, प्रत्येक सदस्य को पूरे सेवाकाल के दौरान ड्यूटी के प्रति निष्ठा और समर्पण को बनाये रखना चाहिए. ऐसा कोई व्यवहार नहीं किया जाये, जो अशोभनीय हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें