19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक तरफ कबाड़खानों को खंगालती रही पुलिस, तो दूसरी तरफ बोर्ड ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

बोर्ड कार्यालय पहुंच गये कई विद्यार्थी पटना : एक तरफ जहां पुलिस कॉपियों की तलाश में कबाड़खानों को खंगाल रही है, तो दूसरी तरफ मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा कर कुछ विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बुधवार को बिहार बोर्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इनमें अधिकांश ऐसे विद्यार्थी थे, जो परीक्षा […]

बोर्ड कार्यालय पहुंच गये कई विद्यार्थी

पटना : एक तरफ जहां पुलिस कॉपियों की तलाश में कबाड़खानों को खंगाल रही है, तो दूसरी तरफ मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा कर कुछ विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बुधवार को बिहार बोर्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इनमें अधिकांश ऐसे विद्यार्थी थे, जो परीक्षा में असफल रहे हैं. वे रिजल्ट व मार्कशीट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे और बोर्ड के अधिकारियों से मिल कर उनके समक्ष अपनी बात रखना चाहते थे. उन्होंने बलपूर्वक बोर्ड कार्यालय में घुसने और बाद में कार्यालय से निकल रहे बोर्ड अध्यक्ष की कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटा दिया. दोपहर बाद तक विद्यार्थी व अभिभावक बोर्ड के मेन गेट पर जमे रहे. उसके बाद लौट गये.
कैसे करें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन : कुछ विद्यार्थियों की समस्या अलग थी. जमुई जिले से आये एक युवक ने बताया कि उसकी बहन ज्योति कुमारी का रिजल्ट लंबित है. मार्कशीट में दो विषय सोशल साइंस व इंग्लिश विषय का अंक अंकित नहीं है. वह गणित में फेल है, इसलिए कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना चाहती है. युवक के अनुसार चूंकि रिजल्ट लंबित है इस कारण कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की भी संभावना नजर नहीं आ रही है. जबकि परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जून से आरंभ हो रही है. मार्कशीट में दो विषय का अंक अंकित नहीं होने के कारण कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति है.
पटना. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थी 28 जून से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.online पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई है. इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी विद्यालय प्रधानों को यूजर आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है. इसके माध्यम से ही वे बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन करेंगे.
बढ़ रहे परीक्षार्थी, रिजल्ट में भी हुई है वृद्धि
स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से
जोसा ने जारी किया पहले राउंड का सीट एलोकेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें