पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने खुद से ही महागठबंधन का चेहरा बना लिया है.
यहां तक कह दिया कि महागठबंधन की तरफ से वही सीएम के उम्मीदवार होंगे. जबकि, बिहार में सीएम के लिए कोई वैकेंसी ही नहीं है. राज्य के लोग लालू-राबड़ी शासन वाले दहशत वाला, अपराध वाला , अपहरण वाला और नरसंहार वाला बिहार नहीं देखना चाहते हैं.
1990 के दशक वाले बिहार में इंजीनियर, डॉक्टर, उद्योगपति, बुद्धिजीवी, शहरी सब पलायन कर गये थे. अब बिहार के लोग नीतीश कुमार के सुशासन वाले प्रदेश में रहना चाहते हैं. यहां के लोग राजद को मौका देकर अपनी फजीहत नहीं कराना चाहते.
